जैसा कि पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार जल्द एयरबैग को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari ने गुरुवार को ट्वीट के जरिए जानकारी साझा करते हुए कहा कि एक अक्टूबर 2023 से कारों में 6 एयरबैग जरूरी होंगे.

Road Transport Ministry ने पहले 1 अक्टूबर, 2022 से 8 सीट्स वाले वीइकल्स में 6 एयरबैग अनिवार्य करने का प्लान बनाया था. अब नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार ने ग्लोबल सप्लाई चेन में आ रही दिक्कतों के कारण पैसेंजर कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य करने के प्रस्ताव को एक साल के लिए टाल दिया है.

बता दें सड़कों पर खतरनाक हादसों से बचने के लिए सरकार रोड एक्सीडेंट्स को कम करने के लिए तमाम जरूरी कोशिशें कर रही है. इस साल की शुरुआत में, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने कहा कि मोटर वीइकल्स में रहने वालों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए केंद्रीय मोटर वीइकल रूल्स (CMVR) 1989 में बदलाव करके सेफ्टी फीचर्स को बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

इसके साथ ही Nitin Gadkari ने हैरानी जताई कि ऑटोमोबाइल मेकर्स भारत में इकॉनमी कारों का इस्तेमाल करने वाले लोगों की जिंदगी के बारे में क्यों नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने कहा ज्यादातर लोअर-मिडिल क्लास के लोग मिनी इकॉनमी कारें खरीदते हैं.

पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए Airbag जरूरी
एयरबैग 4-वीलर्स के लिए एक जरूरी सेफ्टी टूल है. यह टक्कर के दौरान ड्राइवर और वीइकल के डैशबोर्ड के बीच आता है, जिससे पैसेंजर गंभीर चोटों से बच सकता है.