रायपुर. पुराने लेन-देन की बात को लेकर अपहरण करने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. गंज थाना पुलिस ने इस मामले में दो अंतर्राज्यीय समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई चीजों को भी बरामद कर लिया है.
दरअसल, प्रार्थी देव नारायण सिन्हा ने गंज थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीते 14 अक्टूबर को अपने ऑफिस सांई नगर (देवेन्द्र नगर) में दोपहर करीब 2 बजे बैठा हुआ था. उसी दौरान प्रार्थी के परिचित सूरज विश्वकर्मा, कमल विभोर, मनीष मिश्रा, शांतनु मिश्रा, तुलेन्द्र और विजय तायल ने उनके साथ गाली गलौच की. फिर प्रार्थी का मोबाइल और कार की चाबी के सथ प्रार्थी अपने साथ अमलेश्वर के आगे जामगांव के मैदान में ले गए. फिर वहां उसके साथ मारपीट की. इसके बाद उसे कार के अंदर लॉक कर दिया. यहां से प्रार्थी को राजनादगांव के के.जी.एन ढाबा में खाना खिलाया. जिसके बाद आमगांव में शांतनु मिश्रा के घर में ले जाकर बंदी बनाकर रखा. इस दौरान कार में शांतनु ने प्रार्थी के फोन-पे अकाउंट से अपने खाते में करीब 85000 रुपये अलग-अलग समय पर ट्रांसफर कर लिया और रास्ते में बेल्ट से मारपीट करते रहे.
गाड़ी से कूदकर भागा प्रार्थी
दूसरे दिन शाम को आरोपी प्रार्थी को अपनी कार में बैठाकर उसे बेल्ट और स्टील के राड से मारते रहे. यहां से वो लोग रायपुर आ गए. यहां कमल विहार दोबारा प्रार्थी के साथ मारपीट की. 16 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे के आसपास आरोपी प्रार्थी को फिर पचपेड़ी नाका होते हुए आमगांव ले जा रहे थे. इस बीच रास्ते में यातायात थाना देखकर प्रार्थी चलती हुई कार से कूदकर भाग गया. फिर उसने पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया.
रेड मारकर आरोपियों को दबोचा
अपहरण की घटना को SSP प्रशांत अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार के निर्देश दिए. जिस पर गंज थाना पुलिस की टीम ने घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी शुरू की. टीम के सदस्यों ने आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों पर रेड मारी. जिसके बाद आरोपी सूरज विश्वकर्मा, कमल विभोर, मनीष मिश्रा, विजय कुमार तायल, शांतनु मिश्रा और तुलेश चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि प्रार्थी और आरोपी एक दूसरे के परिचित हैं.
इसे भी पढ़ें :
- Samsung का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन ‘Galaxy S25 Ultra’ मार्केट में दस्तक देने को तैयार, Display पर Anti-Reflective Coating समेत ये 5 फीचर्स उड़ा देंगे होश!
- WhatsApp’s new feature: व्हाट्सएप जल्द लाने वाला है ये धांसू फीचर, चैट मैसेज को आपकी पसंदीदा भाषा में करेगा ट्रांसलेट
- Ubuy’s New Feature: अब WhatsApp के जरिए करें अन्तर्राष्ट्रीय शॉपिंग, जानिए कैसे काम करता है
- हादसा या आत्महत्या? छात्रावास की छत से गिरी दिव्यांग छात्रा की इलाज के दौरान मौत, सवालों के घेरे में प्रबंधन
- जंगल में मिला बाघ का सड़ा-गला शव: 3 नाखून और 4 दांत गायब, वन अमले में मचा हड़कंप