लखनऊ. यूपी विधान परिषद में BJP के 6 सदस्य मनोनीत हो गए हैं. बीजेपी कोटे से इन छह सीटों पर 6 नेताओं को एमएलसी बनाया गया है. जिसके बाद सीएम योगी ने सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई दी. इस लिस्ट में नृपेंद्र मिश्रा के बेटे समेत बेटे साकेत मिश्रा सहित छह लोगों को नाम शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: मंत्री गुलाब देवी का बड़ा बयान, कहा- यूपी बोर्ड के 12वीं के सिलेबस में बदलाव नहीं

दरअसल, बीजेपी सरकार ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद में राज्‍यपाल द्वारा मनोनीत किये जाने वाले सदस्यों के लिए छह नाम प्रस्तावित किए थे. जिसमें रजनीकांत महेश्वरी, साकेत मिश्रा, लाल जी निर्मल जी, तारिक मंसूर, राम सूरत राजभर शामिल हैं. इन सभी को सीएम योगी ने बधाई दी है.

इसे भी पढ़ें: UP में जल्द होगा शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन, CM योगी ने अफसरों को दिए निर्देश

सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहा, ”उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य मनोनीत होने पर श्री रजनीकांत महेश्वरी जी, श्री साकेत मिश्रा जी, श्री लाल जी निर्मल जी, श्री तारिक मंसूर जी, श्री राम सूरत राजभर जी एवं श्री हंसराज विश्वकर्मा जी को हार्दिक बधाई व आप सभी के सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं. हंसराज विश्वकर्मा जी को भी हार्दिक बधाई.”

इसे भी पढ़ें: ‘सूर्यकांत त्रिपाठी निराला’ 12वीं के पाठ्यक्रम से बाहर, अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार से मांगा स्पष्टीकरण

यूपी विधान परिषद की कुल 100 सीटों में से 10 सदस्यों को राज्यपाल के द्वारा मनोनीत किए जाते हैं, जिसमें से छह सदस्यों को सोमवार को आनंदी बेन पटेल ने मंजूरी दी है. हालांकि, राज्यपाल कोटे के दो सीटें अभी भी रिक्त है.राज्यपाल कोटे से ऐसे सदस्यों को विधान परिषद के लिए मनोनीत किया जाता है, जो कला, साहित्य, समाजसेवा के क्षेत्र से आते हैं.

इसे भी पढ़ें: Car Care Tips: गर्मी के मौसम में कार का रखें विशेष ख्याल, अपनाएं ये 5 टिप्स, नहीं आएगी कोई दिक्कत …