सुमन शर्मा, कटिहार। जिले के सदर प्रखंड परिसर स्थित वृहदआश्रय स्थल से देर रात छह बालकों के फरार होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, बच्चों ने कमरे की खिड़की तोड़कर और दीवार फांदकर आश्रय स्थल से भागने की योजना को अंजाम दिया। इस घटना से जिले में हड़कंप मच गया है।
3 बच्चें बरामद, अन्य की तलाश जारी
जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कुल छह बालक फरार हुए थे, जिनमें से तीन को वृहद आश्रय स्थल प्रशासन ने गहन खोजबीन के बाद बरामद कर लिया है। शेष तीन बालकों की तलाश अब भी जारी है। उन्होंने बताया कि बच्चों की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और पुलिस प्रशासन पूरी सक्रियता से काम कर रहा है।
लापरवाही मिलने पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस घटना में अगर किसी की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्रय स्थलों में सुरक्षा मानकों की फिर से समीक्षा कराने की बात भी कही है। यह घटना न केवल प्रशासनिक लापरवाही की ओर संकेत करती है बल्कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े करती है।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें