Guru Pushya Yog: ज्योतिष शास्त्र में गुरु पुष्य योग को बहुत ही शुभ योग माना जाता है. यह संयोग तब बनता है जब बृहस्पति (गुरु) पुष्य नक्षत्र में होता है. इस बार यह संयोग 24 अक्टूबर को बन रहा है. इस नक्षत्र में खरीदारी का विशेष महत्व है. गुरुवार 24 अक्टूबर को गुरु पुष्य योग में सुबह 11:45 बजे से खरीदारी शुरू कर सकते हैं और अगले दिन दोपहर तक खरीदारी करना शुभ माना जाएगा. हालाँकि अगर आप जमीन या किसी प्रकार की अचल संपत्ति खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए गुरुवार का दिन अधिक शुभ माना जाएगा.

धनतेरस पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत का प्रतीक है. ऐसे में धनतेरस (29 अक्टूबर) से पहले गुरुवार को गुरु पुष्य नक्षत्र पड़ने से इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. इस बार दीपावली से पहले गुरु पुष्य योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग व अमृत सिद्धि योग का भी निर्माण होगा. 24 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र के अलावा महालक्ष्मी, सर्वार्थसिद्धि, अमृतसिद्धि, पारिजात, बुधादित्य और पर्वत योग भी बनेगा. दिवाली से पहले गुरु पुष्य नक्षत्र के साथ ऐसा शुभ योग बनने से खरीदारी, नया काम शुरू करने और निवेश के लिए अच्छा समय है.

गुरु पुष्य नक्षत्र खरीदी मुहूर्त

24 अक्टूबर 2024

सोने-चांदी के आभूषण और वाहन खरीदने का समय- सुबह 11.43 बजे से दोपहर 12.28 बजे तक

लाभ पखवाड़ा- दोपहर 12.05 बजे से 01.29 बजे तक

शुभ चौघड़िया – शाम 04:18 से 05:42 बजे तक

Guru Pushya Yog: इस दिन ये शुभ कार्य भी किए जा सकते हैं

– नए काम और बिजनेस की शुरुआत के लिए बृहस्पति पुष्य नक्षत्र सबसे शुभ माना जाता है.

– संपत्ति खरीदने, नए घर या गृह प्रवेश के लिए यह दिन शुभ माना जाता है.

– पुष्य नक्षत्र बृहस्पति, शनि और चंद्रमा से सबसे अधिक प्रभावित होता है. ऐसे में इस दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है.

– इस दिन आभूषण और मिट्टी के बर्तन खरीदने का महत्व है.

– छोटे बच्चों के लिए गुरु पुष्य नक्षत्र में शिक्षा आरंभ करना शुभ माना जाता है.

इनकी खरीदारी से आपको स्थाई लाभ मिलेगा

अचल संपत्ति – मकान, प्लॉट, फ्लैट, कृषि भूमि और वाणिज्यिक संपत्ति.

चल संपत्ति – सोना, चांदी, हीरा, प्लैटिनम आभूषण.

ऑटोमोबाइल (फोर व्हीलर, टू व्हीलर),

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर-फोर-व्हीलर.

इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं में रेफ्रिजरेटर, टीवी, वॉशिंग मशीन, लैपटॉप, माइक्रोवेव ओवन आदि शामिल हैं.