शब्बीर अहमद, भोपाल। एमपी में कोरोना ( corona in mp)  से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एमपी में पिछले 24 घंटे में 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे मिले 9 हजार 532 कोविड पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश में पॉजिटिव रेट 11.94 फीसदी पहुंच गया है। इन सबसे बीच बुधवार को रात देने वाली खबर भई आई। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड  10 हजार 547 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। यह कोरोना की तीसरी लहर में एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की सबसे अधिक संख्या है। इस सीजन में पहली बार है कि मिले संक्रमितों से ज्यादा ठीक हुए मरीजों की संख्या है। नए संक्रमितों के साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 71 हजार 203 पहुंच गई है। 

इसे भी पढ़ेः अभिनेत्री श्वेता तिवारी के ‘ब्रा’ का साइज भगवान ले रहे हैंः वेब सीरीज ‘शो स्टॉपर’ के प्रमोशन के दौरान भोपाल पहुंची अभिनेत्री ने दिया विवादित बयान, देखिए VIDEO

24 घंटे में भोपाल में 2049 नए संकमित मिले हैं। इंदौर में 2278 पॉजिटिव आए हैं। दो की मौत भी रिपोर्ट हुई। जबलपुर में 710 केस मिले हैं। यहां भी 2 नई मौतें रिपोर्ट हुई हैं। ग्वालियर में पिछले 24 घंटे में 396 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। एक मरीज की मौत हुई है। रिकॉर्ड 682 कोरोना मरीज डिस्चार्ज किये गए। एक्टिव केसों की संख्या में 3 हजार 335 पहुंच गई है। जबकि जबलपुर जिले में बुधवार को 710 नए कोरोना संक्रमित मिले।

इसे भी पढ़ेः आपके में खाने में जहर है! राजधानी भोपाल में 9 क्विंटल नकली पनीर और 20 किलो घी जब्त, एक हफ्ते में दूसरी बड़ी कार्रवाई

जिले वार मिले संक्रमितों की संख्या 

इंदौर 2278, भोपाल 2049, जबलपुर 710, ग्वालियर 396, आगर मालवा 42, अलीराजपुर 37, अनूपपुर 43,, बालाघाट 88, बड़वानी 84, बैतूल 108, भिंड 26, बुरहानपुर 12, छिंदवाड़ा 86, दमोह 51, अशोकनगर 76, दतिया 109, देवास 72,धार 209, डिंडौरी 40, गुना 82, हरदा 49, होशंगाबाद 171, विदिशा 157, नीमच 85, झाबुआ 134, कटनी 56, खंडवा 73, खरगौन 255, मंडला 88, मंदसौर 11, मुरैना 104, नरसिंहपुर 109, निवाड़ी 66, पन्ना 26, रायसेन 148, राजगढ़ 42, रतलाम 130, रीवा 127, सागर 152, सतना 4, सीहोर 149, सिवनी 143, शहडोल 98, शाजापुर 28, श्योपुर 43, शिवपुरी 127, सीधी 76, सिंगरौली 39,टीकमगढ़ 28,उज्जैन 137, उमरिया 79

इसे भी पढ़ेः रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबरः स्टेशनों-ट्रेनों में अवैध वेंडरों का कब्जा, फर्जी आईडी बनाकर बेच रहे सामान, जानिए रेलवे ने क्या अपील की 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus