रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच राहत देने वाली खबर सामने आई है. एम्स में भर्ती 6 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. सभी 6 मरीज कोरबा के कटघोरा इलाके रहने वाले हैं. जिनमें 4 पुरुष और 2 महिला शामिल है. एम्स अधीक्षक करण पिपरे ने इसकी पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार राज्य में अभी तक कुल 33 केस सामने आए थे. जिसमें से 23 मरीज ठीक हो चुके हैं. गुरुवार यानी आज भी 6 मरीजों की जांच में रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद एम्स अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 10 हो गई है. जिनका एम्स अस्पताल में इलाज जारी है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि AIIMS रायपुर में जिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है, उनमें से 6 मरीजों का टेस्ट लगातार दो दिन से निगेटिव आने के बाद आज उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब केवल 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. आशा है वो भी जल्द स्वस्थ होंगे.

वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 6 कोरोना मरीज को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पिछले 2 दिनों में 10 मरीजों को छुट्टी दी गई है. उन्होंने कहा कि अभी भी हमें सतर्क रहने की जरूरत है. अप्रैल के आखरी सप्ताह और मई के शुरुआती सप्ताह में बड़े संख्या में मरीज सामने आ सकते हैं. आम जनता को मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा. यदि कोई बाहर से आता है तो इसकी जानकारी साझा करे. जिससे उसकी जांच हो सके.

VIDEO-

https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/%E0%A4%AC%E0%A5%87%E0%A4%B9%E0%A4%A6-%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%95-video-%E0%A4%AC%E0%A5%87%E0%A4%9F%E0%A5%80-%E0%A4%AE%E0%A5%88%E0%A4%82-corona-positive-%E0%A4%B9%E0%A5%82%E0%A4%82-%E0%A4%A4%E0%A5%81%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%B9%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%85%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%A6%E0%A5%82%E0%A4%A7-%E0%A4%A8%E0%A4%B9%E0%A5%80%E0%A4%82-%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%95%E0%A4%A4%E0%A5%80-/3157109654319337/?__so__=permalink&__rv__=related_videos