शब्बीर अहमद, भोपाल। एमपी में कोरोना (corona in mp) संक्रमित मरीजों के मिलने की रफ्तार कम होने के साथ ही मौतों का सिलसिला तेजी से बढ़ा है। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 6 कोरोना मरीजों ( 6 corona patients died in Madhya Pradesh) की मौत हुई। मृतकों में इंदौर से 3, भोपाल-2 और एक खरगोन से है। वहीं बात करे पिछले 15 दिन की तो एमपी में 79 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। इस तरह पिछले 15 दिन में मध्यप्रदेश में औसतन हर दिन 4 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई। हालांकि पिछले 10 दिन में पॉजिटिव रेट में भी 4 फीसदी की कमी आई है। प्रदेश में वर्तमान समय में पॉजिटिव रेट 9.42 फीसदी है। जबति 20 जनवरी को संक्रमण दर 13 फीसदी तक पहुंच गया था।
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 7 हजार 359 कोरोना मरीज (7 thousand 359 corona patients found in Madhya Pradesh) मिले हैं। वहीं मंगलवार को 9 हजार 696 मरीज स्वस्थ भी हुए। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 53 हजार 951 पहुंच गई है। भोपाल में पिछले 24 घंटे में 1112 कोविड पॉजिटिव केस मिले। मरीजों में 100 से ज्यादा बच्चे हैं। वहीं इंदौर में 1438, जबलपुर में 390, ग्वालियर में 164 कोरोना संक्रमित मिले।
इंदौर में बीते 24 घंटे में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटो में 1,438 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 10762 मरीज के सैम्पलों की जांच में 1438 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर 1,378 मरीज डिस्चार्ज हुए है। जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीज की संख्या 10,653 पहुची है। कोरोना के 3 मरीजों की मौत के बाद आंकड़ा 1,431 पहुचा है।
इसी तरह जबलपुर जिले में 24 घंटे में 390 केस मिले हैं। आज 968 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। शहर में 4 हजार से ज्यादा एक्टिव केस है। खंडवा में आज 33 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 451 है। छिंदवाड़ा में आज 68 कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिले हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कुल एक्टिव प्रकरणों की संख्या 415 हो गई है। आज स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या 86 है।
इसके अलावे खरगोन में 381, दमोह में 124, दतिया में131, झाबुआ में 110, कटनी में 131, मंडला में 103, मंदसौर में 133, राजगढ़ में 113, रायसेन में 179, रतलाम में 103, सागर में 121, सीहोर में 174, सिवनी में 138, उज्जैन में 185, विदिशा में 152 कोरोना संक्रमित मिले। ़
पिछले 15 दिन में मौतों की संख्या पर नजर
दिनांक मरीजों की मौत
- 18 जनवरी 2
- 19 जनवरी 5
- 20 जनवरी 1
- 21 जनवरी 4
- 22 जनवरी 5
- 23 जनवरी 8
- 24 जनवरी 6
- 25 जनवरी 7
- 26 जनवरी 8
- 27 जनवरी 6
- 28 जनवरी 5
- 29 जनवरी 5
- 30 जनवरी 9
- 31 जनवरी 2
- 1 फरवरी 6
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक