कवर्धा। कबीरधाम जिले के पांडातराई नगर पंचायत में कांग्रेस के 6 पार्षदों ने अपने ही अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सभी पार्षदों ने कलेक्टर रमेश शर्मा को अध्यक्ष पद पर अविश्वास के लिए आवेदन दिया है. इस खबर से नगर पंचायत में खलबली मच गई है.

दरअसल, पांडातराई नगर पंचायत में 15 पार्षद हैं, जिसमें कांग्रेस के 9, बीजेपी के चार और 2 निर्दलीय पार्षद हैं. इसमें कांग्रेस के 6 पार्षदों ने अपने ही अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अध्यक्ष फिरोज खान के अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिया है.

तू कहे तो तेरे लिए तारे तोड़ लाऊं: वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड का पर्स छीनकर भागा युवक, प्रेमी ने दौड़कर पकड़ा, देखिए LIVE VIDEO

पार्षदों ने आरोप पत्र ये लिखा-

1. नगर पंचायत पांडातराई में भारत माता की मूर्ति के लिए लभगभ 14.50 लाख स्वीकृत हुए है. उक्त कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है. निर्धारित प्राकल्लन में बताए सामाग्री को न लगाकर अपने चहेते ठेकदार को कार्य देकर मनमानी पूर्ण घटिया कार्य कराया जा रहा है. घटिया सामाग्री का उपयोग किया जा रहा है.

2. यह कि नगर पंचायत पांडातराई मे कार्य की स्वीकृति लेकर नगर सीमा के बाहर ग्राम पंचायत चरखुरा मे ईदगाह में निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो नियम विरूद्ध है एवं दण्डनीय है.

3. प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्माण आदेश देने मे एवं किस्त प्रदान करने मे भारी अनिमित्ता बरती जा रही है. इसके लिए कोई नियम न बनाकर क्रमानुसार न करके मनमानी पूर्वक अपने चहेते और अपात्र लोगो को अपने चहेते को देकर भारी अनिमित्ता बरती जा रही है.

4. नगर पंचायत पांडातराई म समस्त निर्माण कार्यो मे टेंडर प्रक्रिया मे भारी भ्रष्टाचारी कर शासन को नगर पंचायत मे भारी वित्तीय नुकसान पहुंचाया जा रहा है. समस्त टेंडर बिना किसी प्रतिस्पर्धा के अपने फिक्स चहेते ठेकेदार को दिया जाता है. इस कारण गुणवत्ता विहिन कार्य हो रहा है.

5. नगर पंचायत के पार्षदों को कोई आय व्यय की जानकारी नहीं दी जाती है, न ही कोई शिकायत सुनी जाती न राय ली जाती है. इस कारण हम पार्षदों को नगर पंचायत पांडातराई के अध्यक्ष फिरोज खान पर विश्वास नहीं रह गया है.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally