रोहित कश्यप,मुंगेली। मुंगेली में स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित छह दिवसीय व्यापार मेले का समापन हो गया है. समापन के अवसर पर बिलासपुर सांसद लखनलाल साहू शैडो विधायक राकेश पात्रे, भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेश पाठक समेत कई जनप्रतिनिधि बतौर अतिथि शामिल हुए. इस दौरान अतिथियों के द्वारा व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. इसके बाद मुंबई के सुप्रसिद्ध आर्केस्ट्रा बैंड की टीम की धूम में नगरवासी देर रात तक झूमते रहे.
सांसद अरुण साव ने कहा कि मेले में उपस्थित लोगों की भीड़ यह दर्शाता है कि लोगों का भरपूर समर्थन व्यापार मेले का मिल रहा हैं. इसके अलावा इस आयोजन से पूरे छत्तीसगढ़ में मुंगेली की एक अलग पहचान बन गई हैं.
वहीं शैडो विधायक राकेश पात्रे ने कार्यक्रम की संराहना करते हुए कहा कि आयोजन समिति के युवाओं की टीम न सिर्फ व्यापारिक क्षेत्र में बल्कि इसके अलावा सामाजिक ,सांस्कृतिक एवं पर्यावरण के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य कर रही जो कि बहुत ही संराहनीय कार्य है.
उन्होंने मेले में पहुंचे लोगों को यह कहकर संबोधित किया कि यहां के पहुंचे लोग व्यापार करने नहीं बल्कि त्यौहार मनाने आए हैं.
बता दें कि 6 दिवसीय इस पूरे कार्यक्रम का डिजीटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम रहा है. व्यापार मेला को सफल बनाने के लिए संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, राहुल कुर्रे, आशीष कुमार सोनी, श्रेणिक पारख, गोखलेश सिंह, दीपक जैन, गौरव जैन, नीलेश केशरवानी, देवेंद्र परिहार, सूरज मंगलानी, रणवीर सिंह, अनीष जैन, अनुराग सिंह, विजय यादव, पप्पू शर्मा, हरिओम सिंह, रामकिशोर सिंह, कोमल चौबे, दीपक जैन, गिरीश सुथार, श्रेणिक पारेख, टीपू खान, रघुराज सिंह, देवशंकर श्रीवास्तव, आशीष सिंह, पप्पू शर्मा, आशुतोष सिंह, श्रेयांश बैद, राहुल साहू, मुकेश पांडेय, चित्रकान्त सिंह, राहुल मल्लाह, पवन यादव, नागेश साहू, वैभव ताम्रकार, नवीन केशरवानी, सुरेश यादव, सुनील वाधवानी का सक्रियता पूर्ण सहयोग रहा है.