यत्नेश सेन, देपालपुर (इंदौर)। इंदौर के पास स्थित देपालपुर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन में आज तब हड़कंप मच गया जब 12वीं कक्षा के क्लासरूम में 6 फीट लंबा सांप जाली से अंदर घुस गया। जैसे ही क्लासरूम में बैठी छात्राओं ने सांप को देखा, वे चीखते हुए कमरे से बाहर भाग गईं, जिससे स्कूल में भगदड़ मच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही प्राचार्य तुरंत मौके पर पहुंचे और स्टाफ के साथ मिलकर सांप को किसी तरह बाहर भगाया। हालांकि, सांप निकलने के बाद भी छात्राएं डर के कारण क्लासरूम में बैठने को तैयार नहीं हुईं।

CM की बड़ी सौगात: श्योपुर में बनेगा शबरी माता का मंदिर, लघु वनोपज प्रबंधकों के लिए मोहन यादव ने किया ये ऐलान

गौरतलब है कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन की हालत बहुत खराब है। भवन के आसपास बड़ी-बड़ी झाड़ियां और खुला ड्रेनेज चैंबर होने के कारण यहां आए दिन सांप दिखाई देते हैं। लेकिन आज जब सांप क्लासरूम में घुस गया, तो छात्राओं के साथ-साथ शिक्षिकाएं भी डर के मारे कांपने लगीं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m