कुंदन कुमार/पटना: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए पटना एयरपोर्ट से अन्य शहर को जाने वाली 6 फ्लाइट 15 मई तक बंद किए गए हैं. मुख्य रूप से चंडीगढ़, भुवनेश्वर और हिंडन के लिए फ्लाइट जो बंद किए गए हैं उससे एयरलाइंस कंपनी को अभी तक 5 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. 

टिकट को रद्द करा चुके हैं यात्री 

दरअसल, 4500 यात्री अपने टिकट को रद्द करा चुके हैं, वैसे फिलहाल कल देर रात के बाद संघर्ष विराम हुआ है, उसके बाद लगता है कि एयरलाइंस कंपनी इन विमान को शुरू करने के मूड में है, लेकिन फिलहाल एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से किसी भी तरह की नोटिस नहीं मिली है. 

पूरी तरह से रद्द है फ्लाइट 

आपको बता दें कि नोटिस आने के बाद जिन-जिन सेक्टरों के बीच पटना से ऑपरेशन बंद किया गया है संभावना है कि उसे शुरू कर दिया जाएगा. फिलहाल आज पटना एयरपोर्ट से भुवनेश्वर-पटना, पटना-चंडीगढ़, पटना-हिंडन-पटना के लिए ऑपरेट किए जाने वाले फ्लाइट पूरी तरह से रद्द है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय में मंत्री संजय सरावगी ने भूमिहीनों के बीच किया पर्चा वितरण, कहा- ‘जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर समस्याओं का त्वरित करें समाधान’