![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
संदीप ठाकुर, लोरमी। मुंगेली जिले में आदिवासी छात्रावास सुरक्षित नहीं हैं. बिना परमिशन के छात्रावास से छात्राएं गायब हो जा रही हैं. जिम्मेदार नींद में हैं. कभी भी कोई अनहोनी का खतरा है. 6 छात्राओं का अचानक बिना किसी को बताए गायब हो जाना अधीक्षिका को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है. अधीक्षिका और प्रिंसिपल की लापरवाही के मद्देनजर छात्रों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बालक छात्रावास अधीक्षक, बालिका छात्रावास अधीक्षिका रीता डिंडोरे को हटाने की मांग पर आदिवासी छात्र-छात्राएं धरने पर बैठे हैं. बालक छात्रावास अधीक्षक, बालिका छात्रावास अधीक्षिका को हटाने की मांग कर रहे हैं, जबकि आदिवासी छात्राएं प्रिंसिपल पीडी ध्रुव
के साथ एक दिन और रात भर गायब थीं.
दरअसल, ये पूरा मामला लोरमी के बंधवा स्थित एकलव्य विद्यालय का है. जहां जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण आदिवासी छात्र हॉस्टल का घेराव कर दिए हैं. अधीक्षिका को हटाने की मांग कर रहे हैं. प्रधानपाठक पर बिना अनुमति के आधा दर्जन छात्रों को मेला घुमाने का आरोप लगा है.
बताया जा रहा है कि 6 छात्राएं रात भर छात्रावास से गायब थीं. आदिवासी छात्राएं सुबह हॉस्टल पहुंचे थे. अधीक्षिका ने छात्रों के प्रवेश करने पर रोक लगा दिया था. घंटों बवाल के बाद विभागीय अधिकारियों के हस्तक्षेप से बच्चों हॉस्टल में प्रवेश दिलाया गया था. इस मामले को LALLURAM.COM ने प्रमुखता से उठाया था, लेकिन विभाग आंख पर पट्टी बांध कर बैठा है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रिंसिपल छात्रावास से 6 बच्चों को मेला घुमाने ले गए थे, जिसके बाद रात तक छात्राएं नहीं आईं. सूचना पर इसकी जानकारी अधीक्षिका ने उच्च अधिकारियों को दी, जिसमें जांच के बाद बच्चों को छात्रावास में घंटों इंतजार के बाद रखा गया था.
इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद अब बच्चे बालक छात्रावास और बालिका छात्रावास की बच्चियां प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिए हैं. बालक छात्रावास में अधीक्षक अश्वनी बंजारे तो वहीं बालिका छात्रावास में अधीक्षिका रीता डिंडोरे कार्यरत हैं, जिन पर बच्चे मनमानी का आरोप लगा रहे हैं. हटाने की मांग को लेकर लामबंद हो गए हैं.
आज सुबह से ही एकलव्य आवासीय विद्यालय के सभी बच्चे विद्यालय के सामने धरना प्रदर्शन में बैठे हैं. जानकारी के मुताबिक बालक छात्रावास में 178 बच्चे और बालिका छात्रावास में 180 बच्चियां रह रही हैं, जहां 6वीं से लेकर 11वीं तक पढ़ाई होती है.
देखिए VIDEO-
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2023/02/BeFun-15-1024x576.jpg)
- ओडिशा के इस जिले में हो रहा सबसे अधिक “बाल विवाह”
- मुख्यमंत्री साय ने श्रीमद्भागवत कथा में किया श्रीकृष्ण-सुदामा प्रसंग का श्रवण, छत्तीसगढ़ की समृद्धि और खुशहाली की कामना
- महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक, चांदी द्वार से लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद
- New India Co-operative Bank Scam: EOW ने बैंक के पूर्व जनरल मैनेजर हितेश मेहता को किया गिरफ्तार
- कटनी अग्निकांड: चार मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से नहीं लगी थी आग, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक