लखनऊ। UP IAS Transfer : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। यूपी सरकार ने 6 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। जारी अधिसूचना के मुताबिक राजेंद्र सिंह विशेष सचिव समाज कल्याण विभाग बनाए गए है। रजनीश चंद्र विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग और देवेंद्र कुशवाहा विशेष सचिव आबकारी विभाग की कमानी सौंपी गई है।

IAS संयुक्ता समददार को अतिरिक्त प्रभार

इसके अलावा दिव्य प्रकाश गिरि को नमामि गंगे का विशेष सचिव बनाया गया है। IAS संयुक्ता समददार को अतिरिक्त प्रभार मिला है। वर्तमान पद के साथ सरकार ने उन्हें प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण की जिम्मेदारी दी है। पूजा यादव को सचिव उत्तर प्रदेश भवन और सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड नियुक्त किया गया है।