हरियाणा सरकार ने अंबाला, फरीदाबाद, जींद और रेवाड़ी में 6 नई इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT) बनाने का फैसला लिया है। योजना के तहत इनमें से 2 CM नायब सैनी के गृह जिले अंबाला में होंगी। जबकि 2 फरीदाबाद में, जींद और रेवाड़ी में 1-1 IMT बनाई जाएगी। IMT बनाने के लिए करीब 5,500 एकड़ जमीन की जरूरत है। 12 हजार एकड़ जमीन अकेले जींद IMT के लिए दी जाएगी। सरकार के इस फैसले से उद्योग जगत और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। सरकार प्रदेश में उद्योगों को विकसित करने की दिशा में काम कर रही है।
बताया जा रहा है कि IMT बनाने के लिए सरकार मालिकों की मर्जी से उनकी जमीन खरीदेगी। जो किसान जमीन बेचना चाहते हैं, उन्हें हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास निगम के ई-भूमि पोर्टल पर आवेदन करना होगा। आवेदन की तारीख 31 अगस्त तय की गई है। किसान अपनी इच्छा से जमीन की कीमत की भी डिमांड कर सकते हैं। हालांकि उस इलाके के कलेक्टर रेट और बाजार कीमत के हिसाब से जमीन की कीमत तय की जाएगी।
किस शहर में कितनी जमीन की जरूरत पड़ेगी?
पहली IMT के लिए अंबाला सिटी के खैरा, नग्गल व नडियाली इलाके के पास 2000 एकड़ जमीन की जरूरत है। दूसरी IMT के लिए नारायणगढ़ में चेची माजरा, डेरा, हमीदपुर व टोका गांवों में 3000 एकड़ जमीन चाहिए। दूसरी तरफ जींद में 2 नए एक्सप्रेस-वे 152-डी और दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे गुजर रहे हैं। यहां IMT के लिए 12,000 एकड़ जमीन चाहिए।
फरीदाबाद में 2 IMT बनाई जाएंगी, दोनों जगह करीब 13,500 जमीन की जरूरत पड़ेगी। पहली 4500 एकड़ में बनेगी। जिसमें खेड़ी कलां, नचोली, ताजपुर, धनकौला, शाहबाद, ताजापुर, बदरपुर सेद, साहुपुरा, सोताई, सुनपर, मलेरना, जाजरू, भैंसरावली, फतुपुरा, बुआपुर, जसाना, फरीदपुर, सदपुरा, तिगांव सेक्टर : 94ए, 96, 96, 97ए, 99, 100, 101, 102, 103, 140, 141 व 142 शामिल हैं। दूसरी IMT लिए फरीदाबाद और पलवल में 9000 एकड़ जमीन चाहिए।
रेवाड़ी के लिए इन गांवों की जमीन का होगा चुनाव
रेवाड़ी में 5000 एकड़ में IMT बनेगी। इसके लिए सरकार खेड़ा, आलमपुर, पहराजवास, पाल्हावास, रोहराई, रोझुवास, सैदपुर, शादीपुर, अहमदपुर पार्थल, शादीपुर, सुरखपुर टप्पा कोसली, कुतुबपुर जागीर, कुतुबपुर मौला गांवों में जमीन का चयन करेगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक