कमल वर्मा, ग्वालियर। ग्वालियर जिले के भंवरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ही परिवार के दो गुटों के बीच जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इस घटना में एक गुट के 6 लोगों पर कुल्हाड़ी, लाठी और डंडों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिससे पूरे मामले की गंभीरता स्पष्ट होती है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक, लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय 

घटना भंवरपुर गांव के पास हुई, जहां खेत में मौजूद गंधर्व गुर्जर, राकेश, बंटी, कारू, भूरा, और छोटू पर उनके रिश्तेदारों भारत गुर्जर, शैलू, सतीश, हरि और अन्य ने मिलकर अचानक हमला कर दिया। हमले में घायल हुए सभी 6 लोगों को गंभीर हालत में जयारोग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। कुछ हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बस में सीट को लेकर विवाद: कहा सुनी के बाद नौबत हाथापाई पर आई, महिला डॉक्टर की कर दी पिटाई

घटना के पीछे का कारण 6 बीघा जमीन पर कब्जे का विवाद बताया जा रहा है। लालू गुर्जर, जो इस विवाद में घायल हुए लोगों में से एक हैं, ने बताया कि हमलावरों ने उनके खेतों का रास्ता रोक दिया था और जमीन पर अपना हक जताने की कोशिश कर रहे थे। इसी विवाद को लेकर यह हिंसक घटना घटी।

पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m