कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। सड़क हादसे में मौत छह लोगों के शव एमपी ग्वालियर लाए गए। शवों के आते ही परिजनों और ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने सड़क पर 6 शवों को रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। परिजन मृतकों के आश्रितों को 10 -10 लाख रुपए मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग पर अड़े हुए थे।
प्रशासन ने सभी 6 मृतकों के परिवार के लिए 4 – 4 लाख रुपये प्राथमिक आर्थिक सहायता की मंजूरी दी। इसके अतिरिक्त 6 – 6 लाख रुपये की राशि स्वीकृति के लिए शासन स्तर पर भेजने का आश्वासन दिया है। 25- 25 हजार रुपये की राशि अंत्येष्टि के लिए दी गयी है। मौके पर पहुंचे कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने 10 -10 हजार रुपये की राशि अपनी ओर से दी। सभी 6 कांवरियों के शव गांव के लिए रवाना हो गए। कुछ ही देर में शव बहांगी खुर्द गांव पहुंचेगा।
बड़ागांव नेशनल हाईवे पर चक्काजाम की खबर लगते ही जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने सड़क पर से जाम हटाने और शवों की अंतिम संस्कार करने की समझाइश दी। समझाइश के बाद भी परिजन और ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
एडीएम (ADM) सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौके पर मृतकों के परिजनों को समझाइश दे रहे हैं। प्रशासन की ओर 4- 4 लाख रुपये संबल योजना के तहत और शेष मृतक के लिए प्रस्ताव बनाकर देने का आश्वासन दिया गया है। समाचार के लिखे जाने तक ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।
बता दें कि जलाभिषेक करने निकले कावड़ यात्रियों के साथ भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में जहां 6 कावड़ियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं २ कावड़िए घायल हो गए। यह भीषण हादसा उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुआ है। ग्वालियर से हरिद्वार जा रहे कावड़ियों को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया जिससे 6 कावड़ियों की मौके पर मौत हो गई। सभी मृतक ग्वालियर जिले के बांगी खुर्द गांव के रहने वाले थे।
MP NEWS: बुरहानपुर बना देश का पहला ‘हर घर जल’ सर्टिफाइड जिला, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक