
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के पदम के मुख्य बाजार स्थित एक दुकान और उसके ऊपर बने मकान में मंगलवार देर शाम आग लग गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. फिरोजाबाद के एसपी आशीष तिवारी ने कहा, ‘दुकान के ऊपर बने मकान में आग ने एक ही परिवार के 9 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इनमें से तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को बचा लिया गया है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जसराना थाना क्षेत्र में स्थित यह दुकान इलेक्ट्रॉनिक सामान और फर्नीचर की थी. तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है. आग पर काबू पाने के लिए आगरा, मैनपुरी, एटा और फिरोजाबाद से दमकल की 18 गाड़ियों को लगाया गया था. इसके अलावा 12 थानों की पुलिस भी बचाव कार्य में लगी हुई है.
ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
फिरोजाबाद एसपी ने बताया कि करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रणविजय सिंह के अनुसार आग लगने की घटना शाम करीब साढ़े सात बजे हुई. आग ने दुकान के ऊपर बने दुकानदार के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया. फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और देखा जा रहा है कि घर में कोई और फंसा तो नहीं है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में फिरोजाबाद के जसराना में एक दुकान और उसके ऊपर बने मकान में आग लगने की घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए हैं.
- लाल बना काल: कलयुगी बेटे ने माता-पिता पर सब्बल से किया जानलेवा हमला, फिर हो गया नौ दो ग्यारह, जानें क्या है पूरा मामला
- CG Crime : घर में घुसकर टीचर से रेप, आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस
- महिला दिवस पर इस राज्य की महिलाओं के खाते में आएगी डबल रकम, 8 मार्च से पहले सरकार देगी तोहफा
- लोकायुक्त की कार्रवाई: 5 हजार की घूस लेते ITI का बाबू गिरफ्तार, प्रशिक्षण अधिकारी से मांगी थी रिश्वत
- अकेला देख घर में घुसकर बुजुर्ग से दुष्कर्म की कोशिश, नाकाम होने पर कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें : भानुप्रतापपुर उपचुनाव : कांग्रेस और भाजपा ने झोंकी ताकत, CM बघेल रोड शो समेत 8 चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक