उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के पदम के मुख्य बाजार स्थित एक दुकान और उसके ऊपर बने मकान में मंगलवार देर शाम आग लग गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. फिरोजाबाद के एसपी आशीष तिवारी ने कहा, ‘दुकान के ऊपर बने मकान में आग ने एक ही परिवार के 9 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इनमें से तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को बचा लिया गया है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जसराना थाना क्षेत्र में स्थित यह दुकान इलेक्ट्रॉनिक सामान और फर्नीचर की थी. तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है. आग पर काबू पाने के लिए आगरा, मैनपुरी, एटा और फिरोजाबाद से दमकल की 18 गाड़ियों को लगाया गया था. इसके अलावा 12 थानों की पुलिस भी बचाव कार्य में लगी हुई है.
ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
फिरोजाबाद एसपी ने बताया कि करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रणविजय सिंह के अनुसार आग लगने की घटना शाम करीब साढ़े सात बजे हुई. आग ने दुकान के ऊपर बने दुकानदार के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया. फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और देखा जा रहा है कि घर में कोई और फंसा तो नहीं है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में फिरोजाबाद के जसराना में एक दुकान और उसके ऊपर बने मकान में आग लगने की घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए हैं.
- WhatsApp का नया धमाकेदार फीचर: अब Text में बदल जाएगा Voice Note, जानें कैसे करता है काम
- Kedarnath By Election Result : भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल जीती, सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं, बोले – ये हमारे कार्यकर्ताओं की जीत
- पूर्व सरपंच और उसके बेटों की गुंडई: परिवार पर लाठी-डंडों से किया जानलेवा हमला, बीच बचाव में आई महिलाओं और बच्चियों को भी पीटा
- 2025 में होगी WWE के नए युग की शुरुआत: Netflix पर होगी WWE Raw की लाइव स्ट्रीमिंग, जानें इससे जुड़ी बड़ी बातें
- Samastipur News: 12 मिनट में लूट लिया करोड़ों का माल, बंदूक की नोक पर दुकानदार और कर्मचारी को बंधक बनाकर लूटे गहने
इसे भी पढ़ें : भानुप्रतापपुर उपचुनाव : कांग्रेस और भाजपा ने झोंकी ताकत, CM बघेल रोड शो समेत 8 चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक