उत्तर प्रदेश सरकार लगातार नए आयाम गढ़ते जा रही है. तमाम उपलब्धियों के साथ शासन प्रदेश को उन्नति की राह पर आगे बढ़ा रहा है. इसी कड़ी में तकनीकी कौशल से दक्ष युवा राज्य और राष्ट्र के विकास का ग्रोथ इंजन हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार इस दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.

विगत 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 12 लाख से ज्यादा लोगों को ट्रेनिंग प्रदान की गई है. इनमें से लगभग 6 लाख युवाओं को सीधे रोजगार से जोड़ा गया है. युवा शक्ति एवं कौशल का संयोजन ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ की संकल्पना को साकार करने में सहायक सिद्ध हो रहा है.

इसे भी पढ़ें : श्री गुरु हरकिशन साहिब जी के प्रकाश पर्व और वीर सपूत मंगल पांडेय की जयंती पर सीएम योगी ने किया नमन, दोनों के त्याग और बलिदान को किया याद

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार युवाओं के सुनहरे भविष्य को गढ़ने और उन्हें हर संभव संबल देने के लिए कटिबद्ध है. इसी कड़ी में सरकार लगातार युवाओं के लिए नई पहल कर रही है. चाहे वो रोजगार की बात हो या उनके कौशल विकास की बात हो. युवाओं को हर संभव मदद उपबल्ध कराई जा रही है.