राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कोरोना की तनाव भरी खबरों के बीच एक अच्छी खबर भी है जो न सिर्फ सकुन देती है बल्कि कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में हौसला भी बढ़ाती है। भोपाल में एक 6 महीने की बच्ची ने कोरोना को मात दे दिया है। कोरोना को हराने के बाद बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है और अब अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गई है।

बच्ची का नाम निहारिका है और वह पीपुल्स कोविड सेंटर में मां के साथ भर्ती थी। 17 अप्रेल को कोविड पॉज़ीटिव आने के बाद मां बेटी पीपुल्स कोविड सेंटर में भर्ती हुए थे। तकरीबन 10 दिन तक चले इलाज के बाद वो पूरी तरह से स्वस्थ हो गई। जिसके बाद आज उन्हें डिस्चार्ज किया गया।