रायपुर. अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के OBC विभाग ने एक सूची जारी की है, जिसमें ओबीसी विभाग के 6 नेशनल काॅर्डिनेटर को उनके पद से हटाए गए हैं. AICC OBC विभाग ने मनोज कुमार साहू, छत्तीसगढ़ के संदीप साहू, अनिल मेहर, सुबोध मंडल, सरोज कुमार महतो को ओबीसी विभाग के नेशनल काॅर्डिनेटर पद से हटाए हैं. वहीं भुनेश्वर बिसवाल को नेशनल ज्वाइंट काॅर्डिनेटर के पद से रिलीव किए हैं.

देखें लिस्ट –