लखनऊ. योगी सरकार का संकल्प और उनके प्रयास का ही नतीजा है कि प्रदेश के 6 नए मेडिकल कॉलेज को जल्द ही मान्यता मिलने वाली है. अगर इन 6 नए मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिल जाती है तो प्रदेश में एमबीबीएस की 700 सीटें बढ़ जाएंगी. जिसका फायदा युवाओं को होगा और उन्हें दूसरे राज्य मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए नहीं जाना होगा.
बता दें कि योगी सरकार ने चंदौली, गोंडा, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, औरैया और कौशांबी के मेडिकल कॉलेज की मान्यता के लिए दोबारा अपील की है. इतना ही नहीं कानपुर देहात और ललितपुर में मेडिकल कॉलेज की सीटों में बढ़ोतरी के लिए भी अपील की गई है.
जानकारी के अनुसार, प्रदेश के 6 जिले चंदौली, गोंडा, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, औरैया और कौशांबी के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों की 100 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश की अनुमति और कानपुर देहात, ललितपुर की 50-50 सीटों के स्थान पर 100-100 एमबीबीएस पाठ्यक्रम की सीटों पर प्रवेश की अनुमति के लिए केंद्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष अपील की गई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक