कुंदन कुमार, पटना। देशभर में एक बार फिर से कोराना अपना पैर पसारने लगा है. राजधानी पटना में मंगलवार को कोरोना के 6 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़ंकप मच गया है. एम्स पटना में एक महिला डॉक्टर दो महिला नर्स सहित तीन कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि तीनों को सर्दी जुकाम के लक्षण है.
24 घंटे में मिले 6 कोरोना मरीज
वहीं, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी दो मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सभी में सर्दी खांसी बुखार के लक्षण पाए गए हैं. शहर के आरपीएस मोड स्थित एक 42 वर्षीय पुरुष कोविद पॉजिटिव पाया गया है. राजा बाजार स्थित एक निजी लैब में मरीज की जांच हुई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है.
बीते 24 घंटे के अंदर कुल 6 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सिविल सर्जन डॉक्टर अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि, तीन मरीजों को भर्ती किया गया है. बाकी मरीज होम आइसोलेट हैं.
अलर्ट पर बिहार के सभी अस्पताल
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पटना सहित बिहार के अन्य जिलों के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि सर्दी, खांसी, बुखार या शरीर में दर्द जैसे लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराएं और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना और सतर्कता बरतना जारी रखें.
ये भी पढ़ें- BJP विधायक मिश्री लाल यादव को 2 साल की सजा, कोर्ट ने एक लाख का जुर्माना भी लगाया, फरसे से किया था हमला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें