संभल. विवादित स्थल पर हवन करने जाने के मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा. एसपी ने कहा है कि ‘यह लोग माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे थे’. पुलिस ने विवादित स्थल से पहले ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने स्पष्ट किया कि किसी को भी माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा. ये मामला संभल कोतवाली क्षेत्र का है.

दरअसल, शुक्रवार को अखिल भारतीय हिंदू महासभा से जुड़े कुछ लोग दिल्ली से यहां पहुंचे थे. जुमे की नमाज के कारण यहां पहले से पुलिस सतर्क थी. लिहाजा इन लोगों को पहले ही बैरिकेडिंग पर गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि इन लोगों ने पहले भी इस तरह का प्रयास किया गया था. बताया जा रहा है कि एक गाड़ी से 6 लोग विवादित स्थल की ओर जाते दिखे तो उन्हें रोककर पूछताछ की गई. पता चला कि यह लोग विवादित स्थल पर हवन और पूजा-अर्चना करना चाहते थे. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी को गिरफ्तार किया और कोतवाली थाने ले गए.

इसे भी पढ़ें : जब्त होंगी वक्फ की संपत्तियां! प्रदेश सरकार का बड़ा कदम, जिलाधिकारियों को चिन्हांकन करने का दिया गया निर्देश

नमाज अदा की जा सकती है तो पूजा क्यों नहीं कर सकते- आरोपी

गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक सनातन सिंह ने दावा किया कि हम विष्णु हरिहर मंदिर में हवन और यज्ञ करने दिल्ली से आए थे. अगर वहां नमाज अदा की जा सकती है, तो हम पूजा क्यों नहीं कर सकते? वहीं दूसरे आरोपी वीर सिंह यादव ने कहा कि हम संभल की मस्जिद में अनुष्ठान करने आए थे, लेकिन पुलिस ने हमें रोक दिया. बता दें कि बीते साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद में सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही पुलिस यहां पर अलर्ट है.