गोविंद पटेल, कुशीनगर. नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शुकुल भुजौली चौराहे पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. शादी समारोह से लौट रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें : रफ्तार का बरपा कहरः तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, किन्नर की मौत, इस हाल में मिला ड्राइवर
हादसे के बाद कार में फंसे लोगों को ग्रामीणों ने ग्राइंडर मशीन की मदद से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया. जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : 1 सेकेंड में 2 जिंदगी तबाहः साले की शादी से लौट रहे थे 2 बहनोई, रास्ते में दोनों को निगल मौत, जानिए कैसे खुशियां मातम में हुई तब्दील
इस हादसे के बाद से स्थानीय लोग इस घटना को लेकर बेहद मर्माहत हैं. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और मृतकों की शिनाख्त की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें