Mau News. मऊ में बीते दिन एक दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है और 23 लोगों के घायल हो गए. इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है और मृतकों के लिए मुआवजे का एलान किया है.
बता दें कि बीते दिन करीब 10 फीट ऊंची और 15 फीट लंबी निर्माणाधीन दीवार गिर गई. हादसे के मौके पर हड़कंप मच गया और कई लोग दीवार के नीचे दब गई. हादसे की सूचना मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और बुलडोजर की मदद से लोगों को बाहर निकाला गया. इस हादसे में करीब 6 लोगों की मौत हो गई, जिसमें मरने वालों में 4 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं. वहीं, हादसे में 23 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से कुछ लोगों का इलाज मऊ जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं, जिन लोगों की हालत गंभीर थी, उन्हें इलाज के लिए पीजीआई आजमगढ़ रेफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें – टेराकोटा फाइन क्ले म्यूरल से सजेगी अयोध्या की दीवारें, रामायण काल के प्रमुख प्रसंगों का मनमोहक चित्रण कराएगी योगी सरकार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किए पोस्ट में लिखा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज ने जनपद मऊ में दीवार गिरने की दुर्घटना से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है. महाराज जी ने मृतकों के परिजनों को 02-02 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार सहायता राशि प्रदान करने के साथ ही दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. महाराज जी ने सभी घायलों के निःशुल्क उपचार हेतु भी निर्देश दिए हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक