Nalanda News: बिहार के नालंदा में आज गुरुवार (10 अप्रैल) को बारिश और आंधी तूफान के एक कारण दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक पेड़ मंदिर के ऊपर गिर गया, जिसमें करीब 15 लोग दब गए. इनमें से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अन्य को बचाने का प्रयास जारी है. आसपास के लोगों ने घायलों की मदद की. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम भी राहत और बचाव कार्य में जुट गई.

बारिश से बचने के लिए मंदिर में ली थी शरण

मामला सदर प्रखंड के मानपुर थाना क्षेत्र के नगवा गांव की है. जानकारी के अनुसार गांव में स्थित देवी स्थान मंदिर में 12 से 15 लोगों ने बारिश से बचने के लिए शरण ली थी. इसी दौरान तेज आंधी के कारण एक बड़ा और पुराना पीपल का पेड़ मंदिर के ऊपर गिर गया. जिसकी वजह से मंदिर में शरण लिए लोग उसकी चपेट में आ गए. पेड़ गिरने और उसकी चपेट में लोगों के आने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

SDM वैभव काजले ने की घटना की पुष्टि

SDM वैभव काजले ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, आज प्राकृतिक आपदा के कारण 6 लोगों की मृत्यु हो गई, जिला प्रशासन जुटा है और प्रशासन की ओर से मुआवजा दिया जा रहा है. घायलों का इलाज जारी है. लोगों से अनुरोध है कि अगर कोई परेशानी हो तो आपदा कंट्रोल रूम को सूचित करें. शुरुआती जानकारी के मुताबिक एक पुराना पेड़ मंदिर पर गिर गया और उसके नीचे कुछ लोग दब गए, जिनमें से 6 लोगों की मौत हो गई. 2-3 लोग घायल हैं, उनका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- पटना समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश, पटना एयरपोर्ट के पास हुआ बड़ा हादसा, 24 अप्रैल को नए टर्मिलन का उद्घाटन करने पहुंचेंगे PM मोदी