भुवनेश्वर। ओडिशा के बलांगीर जिला के पाटनागढ़ में आज एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या कर दी गई. पुलिस ने सभी के शव को तड़के सुबह घर से ही बरामद किया है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. मरने वालों में बुल्लू जानी, उसकी पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि यह हत्या का मामला है. मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है.
बताया जा रहा है कि मरने वाले मूलत: बिहार के रहने वाले हैं. करीब 15 साल पहले बुल्लू जानी अपनी पत्नी ज्योति जानी के साथ रोजी-रोटी कमाने पाटनागढ़ आया था. वह जंगल-जंगल घूमकर शहद निकालकर बेचने का काम करता था. पाटनागढ़ में रहने के दौरान उसने कुसुमपाडा में अपना एक पक्का मकान भी बनवा लिया था. उसके परिवार में 12 वर्ष की बेटी सविता, 5 वर्ष का बेटा भीष्म, तीन वर्ष की बेटी श्रीया और दो वर्ष का बेटा संजीव था. पड़ोसियों को बीती रात घर शोर शराबा सुनाई दिया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- बिहार में मिली जीत के बाद पीएम मोदी ने दिया विजय संदेश, महिलाओं को बताया साइलेंट वोटर
बता दें कि इससे पहले भी 2009 में ओडिशा के वरिष्ठ आईएस अधिकारी जगदानंद पंडा समेत परिवार के 5 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वर्ष 2017 के नवंबर में संबलपुर जिला के अईंठापाली में रहने वाले संगीत शिक्षक धरणीधर पंडा समेत परिवार के 5 सदस्यों ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी.
इसे भी पढ़ें- रिटायर ASI और उनकी पत्नी से ऑनलाइन ठगी, पेंशन दिलाने के नाम पर खाते से पार किए 10 लाख