कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी एमएलए कोर्ट ने भिंड के पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और उनके छह समर्थकों को 11 साल पुराने मामले में सजा सुनाई है। यह सजा 6 महीने की सुनाई गई है।

दरअसल न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी एमएलए कोर्ट महेंद्र सैनी ने भिंड के पूर्व बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह उनके बेटे पुष्पेंद्र सिंह कुशवाह सहित अन्य लोगों को इस सजा से दंडित किया है। ड्राई डे के दिन लहार क्षेत्र में शराब दुकान से खुलेआम बिक्री होने की सूचना पर पुलिस वहां छापा डालने गई थी। उस समय तत्कालीन आईपीएस अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिंड जयदेवन ए के नेतृत्व में यह टीम रवाना हुई थी। एडिशनल एसपी जयदेवन ए के साथ भी बदसलूकी की गई थी। इस मामले में उनके भी बयान दर्ज किए गए। एक पुलिस सब इंस्पेक्टर रबूदी सिंह की रिपोर्ट पर शासकीय कार्य में बाधा की एफआईआर की कार्रवाई की गई थी।

Read More: MP सीधी में भीषण सड़क हादसे में 15 मौत: घायलों से मिलने सीएम शिवराज देर रात पहुंचे अस्पताल, मृतकों को 10-10 और घायलों को 2-2 लाख मुआवजा की घोषणा, दिग्विजय और कमलनाथ ने जताया दुःख

जिसमें बताया गया था कि 8 मार्च 2012 को लहार चुंगी स्थित शराब की दुकान के पास अवैध शराब को पकड़ने की पुलिस कार्रवाई कर रही थी। तभी पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह अपने डेढ़ दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ वहां आए और पुलिस को शराब कारोबार और तस्करी की कार्रवाई में अड़चन पैदा की। शासकीय कार्य में बाधा सहित मारपीट करने जैसी धाराओं के तहत पूर्व विधायक नरेंद्र उसके बेटे पुष्पेंद्र सहित राजू सिंह, अरविंद सिंह, छोटे सिंह और राहुल सिंह को मामले में दोषी पाया है।

Read Mor: बड़ी खबरः प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा की पांच दिन बाद मौत, अलसुबह अस्पताल में तोड़ा दम, सिरफिरे ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था

उन्हें 6 महीने के कारावास की सजा से दंडित किया एवं सभी पर 500 रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड की राशि का भुगतान नहीं करने पर इन आरोपियों को एक महीने की सजा अतिरिक्त भुगतना पड़ेगी। गौरतलब है कि यह सजा 3 साल से कम है इसलिए सभी को फिलहाल अस्थाई जमानत का लाभ दिया गया है। स्थाई जमानत के लिए उन्हें एक महीने का समय दिया गया है। इस मामले में अन्य आरोपियों को बरी कर दिया गया है। जानकारी धर्मेंद्र शर्मा- शासकीय अधिवक्ता जिला न्यायालय ग्वालियर ने दी है।

भिंड के पूर्व विधायक नरेंद्र कुशवाहा

Read more- टीकमगढ़ में 25 फरवरी से श्रीराम कथा का आयोजन: पं. धीरेंद्र शास्त्री सुनाएंगे कथा, 27 और 28 तारीख को लगेगा दिव्य दरबार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus