दिल्ली के नांगलोई क्षेत्र में एक घर में भारी आग लगने के बाद छह लोगों ने एक के बाद एक पहली और दूसरी मंजिल से कूदकर जान बचाई. हालांकि, बहुत ऊंची जगह से कूदने से सभी लोग जख्मी हो गए और अस्पताल में भर्ती कराए गए. घायल लोगों में 2 महिलाएं, 3 युवक और 1 नाबालिग हैं. बताया जा रहा है ये हादसा गैस लीक होने की वजह से हुआ. अब घटना का वीडियो सामने आया है.

घटना नांगलोई के ज्वालापुरी थाना क्षेत्र में हुई है. 17 फरवरी को रात 9:45 बजे फायर ब्रिगेड को जनता मार्केट में एक मकान में आग लगने की सूचना मिली. आग पहली और दूसरी मंजिल पर लगी थी, जिसमें कई लोग मौजूद थे और आग की लपटों की वजह से दूसरी मंजिल पर उतरना मुमकिन नहीं था.

दिल्ली में शपथ ग्रहण से पहले बीजेपी ने पर्यवेक्षकों का किया ऐलान, रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ विधायक दल की बैठक में चुनेंगे नेता

घर में मौजूद लोगों ने जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से सड़क परकूदना शुरू कर दिया. पंकज (40), प्रीती (40), प्रांजल (19), पनव (18), श्वेता (20) और वैभव (13) ने सड़क परखड़े लोगों को कैच करने की भी कोशिश की, लेकिन सभी लोग जख्मी हो गए. घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. घर से लोगों के कूदने का अब एक वीडियो भी सामने आया है.