Croatia Firing: यूरोप (Europe) के सबसे शांत और खूबसूरत देश माने जाने वाले क्रोएशिया में गोलीबारी की घटना हुई है। क्रोएशिया के पूर्वी शहर दारुवर (Daruvar) स्थित एक नर्सिंग होम में हुई गोलीबारी में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है। वारदात को अंजाम देने वाले बंधूकधारी की मां की भी मौत हो गई है। वहीं गोलीबारी में कई लोगों को घायल होने की भी सूचना है, जिसमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बंदूकधारी ने फायरिंग क्यों की अभी तक पता नहीं चल पाया है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक एक बंदूधकारी नर्सिंग होम में घुस आया और अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। इसके बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। इस फायरिंग में बंधूकधारी की मां की भी जान चली गई। मरने वालों में ज्यादातर बुजुर्ग लोग शामिल हैं।
मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर एक पूर्व एक सैनिक है. हमले के बाद वो मौके से भाग गया। उसे बाद में एक कैफ़े से उसे गिरफ़्तार किया गया है। हमलावर के पास से हथियार भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने हमले की निंदा दी
क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविक ने इसे भयावह हमला बताया है और प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा, ”हम इस घटना से स्तब्ध हैं. यह एक जघन्य कृत्य है। वहीं क्रोएशिया के राष्ट्रपति ज़ोरान मिलानोविक ने कहा कि वो इस गोलीबारी से हैरान हैं। उन्होंने देश में बंदूक के नियमों को और भी अधिक कड़े बनाने की भी बात कही हैय़ इस हमले के बाद देश में बंदूक नियंत्रण को सख़्त करने की मांग उठने लगी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें