हेमंत शर्मा, रायपुर। थाना मंदिर हसौद, थाना टिकरापारा और थाना तेलीबांधा क्षेत्र में अवैध रूप से रखने के साथ बिक्री करने वाले 6 आरोपी सहित अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. थाना टिकरापारा क्षेत्र में एक टाइल्स लोडेड ट्रक से बीते चार मार्च को हरियाणा से लाई गई 20,50,000 रुपए कीमत की 175 पेटी प्रीमियम रेंज शराब जब्त की गई थी.

मामले में गिरफ्तार ट्रक चालक ने पूछताछ में हरियाणा के शराब तस्करों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी थी. इसके बाद तस्कर की गिरफ्तारी के लिए टीम को हरियाणा के पलवल रवाना किया गया था, जहां से आरोपी राजेन्द्र सिंह भारद्वाज को पूछताछ के लिए रायपुर लाया गया था. राजेन्द्र सिंह की निशानदेही पर अवैध रूप से डम्प किए गए. 17 पेटी अंग्रेजी प्रीमियम लीकर किया गया जप्त एवं उसकी निशानदेही पर टिकरापारा एवं तेलीबांधा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर रेड कार्रवाई कर चार अलग-अलग लोगों से कुल 13 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

इसी तरह 7 मार्च को थाना मंदिर हसौर के ग्र्राम दरवा के खेत में अवैध रूप से रखा गया 102 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया गया था. जांच के दौरान हीरापुर रायपुर निवासी जतिन्दर पाल सिंह की शराब होने की जानकारी मिली थी. इस पर सूचना के आधार पर आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया और उसकी निशानदेही पर 02 महंगी चारपहिया वाहनों से 18 पेटी अंग्रेजी प्रीमियम शराब बरामद किया गया. जब्त चारपहिया वाहनों एवं शराब की कुल कीमत लगभग 22,00,000 रुपए आंकी गई है.

इस तरह से रायपुर पुलिस ने अवैध शराब का भण्डारण एवं सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय तस्करों सहित स्थानीय लोगों के पूरे नेटवर्क को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर इस व्यवसाय से जुड़ी अन्य अंतर्राज्यीय शराब तस्करों की भी गिरफ्तारी की जायेगी.

आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 107/20, 133/20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 89/20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट तथा थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 115/20, 116/20 एवं 117/20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है.