हरिद्वार. जिला कारागार से दो बंदियों के भाग जाने की घटना पर 6 कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं. उप महानिरीक्षक कारागार इसकी जांच कर रिपोर्ट सौपेंगे. उक्त घटना में संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है. साथ ही इस घटना के लिए 6 कार्मिकों प्यारे लाल आर्य, प्रभारी अधीक्षक/कारापाल, कुवर पाल सिंह, उप कारापाल सर्किल जेलर / चकराधिकारी, प्रेमशंकर यादव, दिन हेड वार्डर, विजय पाल सिंह, हेड वार्डर-प्रभारी, ओमपाल सिंह, बंदीरक्षक प्रभारी निर्माण स्थल, नीलेश कुमार, हेड वार्डर प्रभारी गेटकीपर को लापरवाही और उदासीनता बरतने पर प्रथम दृष्ट्या जिम्मेदार पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
बता दें कि शुक्रवार रात रामलीला और निर्माण कार्य का फायदा उठाकर 2 कैदी फरार हो गए हैं. जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस महकमे को लगी हड़कंप मच गया. घटना के बाद पुलिस पर कई सवाल उठ रहे हैं. दोनों फरार आरोपी में एक रुड़की का पंकज और दूसरा उत्तर प्रदेश गोंडा का राजकुमार है. पकंज हत्या मामले में आजीवन कारावास काट रहा था. वहीं राजकुमार अपहरण के मामले में विचाराधीन कैदी है. ये कैदी जेल से उस वक्त फरार हुए जब सभी जेल में चल रही रामलीला देखने में व्यस्त थे.
इसे भी पढ़ें : जरा संभल के…कहीं अगला टारगेट आप तो नहीं! साइबर ठगों ने करोड़पति बनाने का झांसा देकर बुजुर्ग को कर दिया कंगाल, जानिए कैसे लगाया चूना…
ऐसे फरार हुए कैदी
जानकारी के मुताबिक जेल में निर्माण कार्य चल रहा था. जिसके लिए सीढी लगाई गई थी. रामलीला और निर्माण कार्य का फायदा उठाकर दोनों फरार हो गए. पुलिस दोनों फरार कैदियों की तलाश में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक