कुंदन कुमार, पटना. Rail News: पटना के 6 रेलवे स्टेशन को अमृत योजना के तहत विकसित किया जाएगा. इसकी तैयारी पूर्व मध्य रेलवे ने शुरू कर दिया है. इस योजना के तहत राजधानी के दानापुर पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर, बख्तियारपुर और मोकामा सहित 6 स्टेशनों को शामिल किया गया है.
स्टेशनों पर मौजूद होंगी ये सुविधाएं
स्टेशनों पर बेहतर पार्किंग की सुविधा हो, एसी वेटिंग हॉल, एस्केलेटर, लिफ्ट, वाई-फाई और टिकट काउंटर आदि की सुविधा अच्छी तरीका से हो, इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे के तरफ से कार्य शुरू कर दिया गया है. पर्यटकों के लिए कंप्यूटर से लैस पर्यटक सूचना केंद्र भी ऐसे स्टेशन पर उपलब्ध होगा. वहीं, जरूरत पड़ने पर प्लेटफार्म की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे स्टेशन
इसके अलावा जहां पर प्लेटफार्म की चौड़ाई कम है, उसे बढ़ाया जाएगा. स्टेशन का सर्कुलेटिंग एरिया भी बढ़ाया जा रहा है. स्टेशनों पर अत्याधुनिक सुविधा से लैस करने के लिए एक-एक कर इन स्टेशनों को अमृत भारत योजना में शामिल किया जाएगा. अमृत भारत योजना में शामिल करने से पहले स्टेशन का सर्वे कर डीपीआर तैयार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- तय समय से शुरू नहीं हो पाएगा पटना मेट्रो! कई जगहों पर रूका काम, सामने आई ये बड़ी वजह
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें