Delhi: दिल्ली के एक अपार्टमेंट के पास दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल है. अज्ञात हमलावरों ने एक प्राॅपटी डीलर की कार को निशाना बनाकर 6 राउंड फायरिंग कर फरार हो गए. गनीमत रही कि घटना के वक्त कार के अंदर कोई मौजूद नहीं था. जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौक पर पहुंच जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 में समाचार अपार्टमेंट्स के पास दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी फैल गई. अज्ञात हमलावरों ने एक कार को निशाना बनाकर करीब 6 राउंड फायरिंग की. हालांकि फायरिंग में किसी के घायल या हताहत होने की कोई खबर नहीं है. घटना शनिवार करीब 4 बजे की है. फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और जांच पड़ताल कर रही है.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि कुछ बदमाशों ने घात लगाकर पहले दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर संजय की गाड़ी में आग लगाई. फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की. बदमाशों ने गाड़ी के शीशे भी तोड़े. हालांकि राहत की बात ये है कि इस दौरान प्रॉपर्टी डीलर संजय या अन्य कोई गाड़ी में नहीं था. दिल्ली पुलिस इस एंगल को लेकर जांच कर रही है कि निजी दुश्मनी में या क्या किसी गैंगस्टर द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
3 मार्च को भी हुई थी दिल्ली में फायरिंग
इससे पहले देश की राजधानी में 3 मार्च को भी बड़ी वारदात हुई थी. जहां उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर में दो गुट आमने-सामने आ गए थे. इस दौरान कई राउंड फायरिंग हुई थी. इसमें 5 लोग घायल हुए थे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक