राजस्थान के अजमेर में विश्वविख्यात ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है जो दुनियाभर में मशहूर है. इसी महीने में यहां ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का उर्स आयोजित होने जा रहा है. जिसमें दुनियाभर से जायरीन शिरकत करने के लिए आते हैं. इस दौरान लाखों की भीड़ यहां पहुंचती है और यात्रियों का सारा दबाव पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर होता है. इसी के मद्देनजर उत्तर पश्चिम रेलवे ने उर्स स्पेशल 6 नई ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का यह 811 वां उर्स है. ये 6 ट्रेनें सिर्फ उर्स तक ही चलेंगी.

ये 6 नई ट्रेनें लगभग 50 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों से होते हुए अजमेर पहुंचेगी. इन सभी स्टेशनों पर ये ट्रेनें ठहराव करेगी और जायरीनों को लेकर अजमेर पहुंचेगी. फिलहाल सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट अजमेर उर्स के लिए अतिरिक्त इंतजाम में लगे हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे ने इसकी शुरूआत कर दी है. Read More – आप भी हैं Coffee पीने के शौकीन और कर रहे ये गलती, तो हो सकता है नुकसान …

ये है उन 6ट्रेन की लिस्ट और उनका रुट

छपरा-अजमेर-छपरा उर्स स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) – गाड़ी संख्या 05103 छपरा-अजमेर उर्स स्पेशल 25 जनवरी को छपरा से अजमेर के लिए चलेगी. यह ट्रेन सीवान, देओरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेन्ट्रल, कन्नौज, फरूखाबाद, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर और मदार स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

हैदराबाद-मदार-हैदराबाद उर्स स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप) – गाड़ी संख्या 07125 हैदराबाद-मदार उर्स स्पेशल 26 जनवरी को हैदराबाद से जयपुर के लिए चलेगी. यह सिकन्दराबाद, मलकाजगिरी, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, मुदखड़, नान्देड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशीम, अकोला, मलकापुर, खण्डवा, ईटरासी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, मक्शी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद और अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

मचिलीपट्णम-मदार- मचिलीपट्णम उर्स स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप) – गाड़ी संख्या 07131 मचिलीपट्णम-मदार उर्स स्पेशल 24 जनवरी को मछलीपट्टनम से अजमेर के लिए रवाना होगी. ये रेल पेडाना, गुडिबाडा, विजयवाड़ा, मधिरा, खम्मम, डोर्नकल, महबूबाबाद, वारंगल, रामगुंडम, मंचिर्याल, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, मक्शी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद औरअजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. Read More – मां बनने वाली हैं Tanvi Thakkar, नए साल की बधाई के साथ दी खुशखबरी …

तिरूपति-अजमेर- तिरूपति उर्स स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप) – गाड़ी संख्या 07227 तिरूपति-अजमेर उर्स स्पेशल 25 जनवरी को तिरूपति से अजमेर के लिए रवाना होगी. ये रेल रेणिगुंटा, गुडूर, नेल्लौर,औंगुल, चिराला, बापतला, निडुब्रोलू, तेनाली, न्यू गुन्टूर, विजयवाडा, मधिरा, खम्मम, महबूबाबाद, वारंगल, रामागुण्डम, मनचेरायल, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, मक्शी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

काचीगुडा-मदार-काचीगुडा उर्स स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 07129 काचीगुडा-मदार उर्स स्पेशल 26 जनवरी को काचीगुड़ा से अजमेर के लिए चलेगी. ये रेल मलकाजगिरी, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, मुदखड, नान्देड, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वासिम, अकोला जं., मलकापुर, खण्डवा, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, मक्शी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद और अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

नांदेड़-अजमेर-नांदेड उर्स स्पेशल (01 ट्रिप) – गाड़ी संख्या 07641 नांदेड़-अजमेर उर्स स्पेशल 27 जनवरी को नांदेड़ से अजमेर के लिए रवाना होगी. ये रेल पूर्णा जं, परभणी, सेलू, परतूर, जालना, औरंगाबाद, रोटेगांव, मनमांड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, मक्शी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी.