सुनील जोशी, अलीराजपुर। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर 6 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। अलीराजपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह (Alirajpur Collector Raghavendra Singh) ने लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को निलंबित किया है। 24 जून पंचायत चुनाव सामग्री वितरण के दौरान मौजूद नहीं होने के चलते शिक्षकों पर कलेक्टर ने ये कार्रवाई की है। ये सभी शिक्षक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए पीठासीन अधिकारी बनाए गए थे। कलेक्टर के निर्देश के बाद अपर कलेक्टर संस्कृति जैन ने शिक्षकों के निलंबन का आदेश जारी किया।
निलंबित होने वाले शिक्षकों में पांच जोबट विकासखंड के हैं। वहीं दो सहायक शिक्षक, दो प्राथमिक शिक्षक हैं। इसके अलावे एक शिक्षक माध्यमिक शिक्षक और एक उच्च शैक्षणिक शिक्षक है। शिक्षक कमलेश सोनी अलीराजपुर विकास खंड के कोदला प्राथमिक स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ था। वहीं छगन सिंह चौहान जोबट विकास खंड के खटटाली प्राथमिक स्कूल में प्राथमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ था। वहीं कमल सिंह चौहान जोबट विकास खंड के जमेरी माध्यमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ था।
अनोखी बारात: तिरपाल ओढ़कर दुल्हन लेने पहुंचे बाराती, बरसते बारिश में भी जमकर किया डांस, VIDEO वायरल
इसके अलावे शिक्षक जुबान सिंह गाडरियां जोबट विकास खंड के देहला प्राथमिक विद्यालय में प्राथमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ था। वहीं शिक्षक आजाद खान जोबट विकास खंड के जोबट शासकीय माध्यमिक उच्च विद्यालय में उच्च शैक्षणिक शिक्षक था। शिक्षकस भेरूसिंह कनेश जोबट विकास खंड रणजीतगढ़ माध्यमिक विद्यालय में माध्यमिक शिक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहा था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक