राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के 6 हजार संविदा बिजली कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 5 जुलाई को भोपाल में धरना देंगे। अनुकंपा नियुक्ति, NPS, वेतन वृद्धि जैसी अन्य सुविधाओं को लेकर पूर्व में भी कर्मचारियों ने मांग की थी। जो अब तक पूरी नहीं हो पाई है, ऐसे में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

मक्का किसानों को थमा दिए अमानक बीज: फर्म के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, नप गए ये अफसर 

यूनाइटेड फोरम फॉर पावर इम्प्लॉइज एवं इंजीनियर्स ने इस बारे में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को पत्र भी लिखा था। 11 महीने पहले संविदा नीति की घोषणा की गई थी, जो अब तक लागू नहीं की गई है। ऐसे में पूरे प्रदेश के संविदा बिजली कर्मी नाराज हैं। 30 जून तक नीति लागू नहीं होने पर 5 जुलाई को भोपाल के गोविंदपुरा स्थित बिजली मुख्यालय पर आंदोलन करेंगे।

MP: 10 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश घोषित, अमरवाड़ा उपचुनाव में इनके बीच होगा मुकाबला

बता दें कि जुलाई 2023 में लाल परेड मैदान में संविदा कर्मियों की महापंचायत बुलाई गई थी और उसमें कर्मचारियों के हित में फैसला लिए जाने का वादा किया गया था। इसी महीने कैबिनेट की बैठक में संविदा नीति 2023 को मंजूरी दे दी गई थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m