धरसींवा. राजधानी रायपुर पुलिस ने नशे के सामानों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. रायपुर रेंज IG आरिफ शेख औऱ SSP प्रशांत अग्रवाल एक निजी फैक्ट्री पहुंचे. जहां 5 जिलों का 6,124 किलो गांजे को नष्ट किया गया.
दरअसल, धरसींवा के सांकरा स्थित प्लांट में शुक्रवार को गांजा नष्टीकरण कार्य सुबह 11 बजे से शुरू हुआ. ये गांजे पांच जिले के थे, जिसको रायपुर लाकर राख किया गया. भट्टी में डालकर जलाया गया, ताकि ये नशे का सामान किसी के हाथ न लगे.
कौन-कौन पहुंचे थे फैक्ट्री ?
रायपुर रेंज आईजी आरिफ शेख और एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल, धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर, सीएसपी उरला राजीव शर्मा की उपस्थिति में बड़ी संख्या में थाना क्षेत्रों से आये पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारियों की उपस्थिति में गांजा नष्टीकरण का काम किया गया.
कौन से हैं वे पांच जिले ?
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद और बलौदाबाजार सहित GRP का 6,124 किलो गांजा प्लांट के पॉवर प्लांट में जलाकर नष्ट किया गया.
कौन सी फैक्ट्री में जलाया गया गांजा ?
धरसीवां स्थित जायसवाल निको स्टील प्लांट की भट्टी में गांजे को जलाया गया है. पुलिस के मुताबिक अफसरों की मौजूदगी में 6,124 किलो गांजा को जलाया गया.
देखिए वीडियो-
इसे भी पढ़ें :
- बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे भारतीय क्रिकेटर मयंक और यश: भस्म आरती में हुए शामिल, जलाभिषेक भी किया
- बड़ी खबर: फिर बेपटरी हुई मालगाड़ी, एक डिब्बा पटरी से उतरा, हाल ही में बनाई गई है तीसरी रेल लाइन
- नेताओं के चक्कर में अपना भविष्य मत बर्बाद करो… पुलिस पर पत्थर फेंक रहे युवाओं से SP की अपील, संभल शाही जामा मस्जिद के सर्वे से जुड़ा है मामला
- Bihar News: ‘देश के लोगों ने पीएम मोदी के विकास में विश्वास जताया है’- केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय
- रायपुर दक्षिण में करारी हार के बाद पीसीसी चीफ बैज का बड़ा बयान, कहा- EVM पर संदेह था, और हमेशा रहेगा…