धरसींवा. राजधानी रायपुर पुलिस ने नशे के सामानों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. रायपुर रेंज IG आरिफ शेख औऱ SSP प्रशांत अग्रवाल एक निजी फैक्ट्री पहुंचे. जहां 5 जिलों का 6,124 किलो गांजे को नष्ट किया गया.
दरअसल, धरसींवा के सांकरा स्थित प्लांट में शुक्रवार को गांजा नष्टीकरण कार्य सुबह 11 बजे से शुरू हुआ. ये गांजे पांच जिले के थे, जिसको रायपुर लाकर राख किया गया. भट्टी में डालकर जलाया गया, ताकि ये नशे का सामान किसी के हाथ न लगे.
कौन-कौन पहुंचे थे फैक्ट्री ?
रायपुर रेंज आईजी आरिफ शेख और एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल, धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर, सीएसपी उरला राजीव शर्मा की उपस्थिति में बड़ी संख्या में थाना क्षेत्रों से आये पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारियों की उपस्थिति में गांजा नष्टीकरण का काम किया गया.
कौन से हैं वे पांच जिले ?
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद और बलौदाबाजार सहित GRP का 6,124 किलो गांजा प्लांट के पॉवर प्लांट में जलाकर नष्ट किया गया.
कौन सी फैक्ट्री में जलाया गया गांजा ?
धरसीवां स्थित जायसवाल निको स्टील प्लांट की भट्टी में गांजे को जलाया गया है. पुलिस के मुताबिक अफसरों की मौजूदगी में 6,124 किलो गांजा को जलाया गया.
देखिए वीडियो-
इसे भी पढ़ें :
- ‘मौत को छूकर टक से वापस,’ महिला के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- हुस्न की आड़ में नशे की सप्लाई: गांजा और नशीली दवा बेचते महिलाओं समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
- गृह विभाग की समीक्षा: पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के लिए लागू होगी नई ट्रांसफर पॉलिसी, डिप्टी सीएम का अफसरों को दो टूक निर्देश, NDPS एक्ट के SOP का करें सख्ती से पालन
- धमतरी को 268 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात : CM साय ने कहा – छत्तीसगढ़ में लोगों को सशक्त करने अपनाया है डिजिटल गवर्नेंस मॉडल
- Milkipur Assembly By-election : सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत ने की उम्मीदवारी की घोषणा, बोले सपा ही जीतेगी ये सीट, यहीं से जाएगा 2027 का संदेश