नई दिल्ली . दिल्ली नगर निगम ने मच्छरजनित बीमारियों के नियंत्रण को लेकर सभी 12 जोनों में टीमें तैनात कर दी हैं. निगम के छह हजार से ज्यादा कर्मचारी डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम को लेकर प्रत्येक वार्ड में जांच और निगरानी कर रहे हैं.
निगम ने आशा, माली और सफाई कर्मचारियों को भी ग्राउंड जीरो पर तैनात किया गया. निगम के अनुसार, हर वार्ड से तीन सफाई कर्मचारी और तीन नाला बेलदार विशेष रूप से डेंगू नियंत्रण के कार्य में लगाए गए हैं. आशा कर्मियों के साथ अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही सभी जोनों में अभियान भी शुरू किया गया.
नजफगढ़ जोन में तैनाती नजफगढ़ जोन में डेंगू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 600 आशा कर्मी, 350 क्षेत्र कार्यकर्ता, 23 मलेरिया निरीक्षक, 66 बेलदार, 66 सफाई कर्मचारी, 44 मालियों को मच्छर प्रजनन के जांच कार्य में लगाया गया
घर-घर जाकर जांच केशवपुरम जोन में 15 सफाई कर्मचारी, 5 माली, 5 बेलदार घरेलू प्रजनन जांचकर्ता (डीबीसी) का कार्य करेंगे. सभी लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर (सामान्य शाखा) और पब्लिक हेल्थ इंस्पेक्टर विशेष रूप से इस कार्य में लगाए गए हैं. ये अपने संबंधित वार्ड में मच्छर प्रजनन की जांच करेंगे. टीम का प्रत्येक कर्मचारी प्रतिदिन 25 घरों में जाकर जांच करेगा और संबंधित अधिकारी को रिपोर्ट करेगी.
लगातार निगरानी
शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में 50 क्षेत्रीय कार्यकर्ता, 34 आशा कर्मी, 105 सफाईकर्मी, 35 सफाई निरीक्षक, 105 बेलदार की टीमों को मच्छर नियंत्रण कार्यक्रम में लगाया गया है.
वहीं, करोलबाग में 83 आशाकर्मी, 57 क्षेत्रीय कार्यकर्ता, 2 मलेरिया निरीक्षक और 9 सहायक मलेरिया निरीक्षक, 39 बेलदार, 39 सफाई कर्मचारी, 40 मालियों को मच्छर प्रजनन की जांच में लगाया गया है.
मच्छर प्रजनन की जांच
शाहदरा दक्षिणी में 155 कर्मचारियों को तैनात किया गया. इसमें आशा वर्कर्स, सफाई कर्मचारी, सफाई निरीक्षक, बेलदार और नाला बेलदार की टीम को तैनात किया गया. ये मच्छर प्रजनन की जांच करेंगे.