पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन पर कॉनकोर्स निर्माण के चलते लाइन ब्लॉक दिया है. जिससे ट्रेनों को शाॅर्ट टर्मिनेट (यात्री के गंतव्य से पहले यात्रा खत्म) और 6 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. जिसमें बनारस से 24 फरवरी से 14 अप्रैल, 2025 तक चलने वाली 15107 बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस लखनऊ के स्थान पर रायबरेली में यात्रा समाप्त करेगी. वहीं डाउन रूट की लखनऊ से 24 फरवरी से 14 अप्रैल, 2025 तक चलने वाली 15108 लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस लखनऊ के स्थान पर रायबरेली से चलाई जाएगी.

इनका बदला रूट
गोरखपुर से 25 फरवरी, 04, 11, 18, 25 मार्च एवं 1 और 8 अप्रैल को चलने वाली 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस एक्सप्रेस (मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर) मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के रास्ते चलेगी. वहीं ठहराव लखनऊ की जगह ऐशबाग में होगा.
गोरखपुर से 27 फरवरी, 06, 13, 20, 27 मार्च और 3, 10, 17 एवं 24 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस (मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर) मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के रास्ते चलेगी. इसका ठहराव भी ऐशबाग होगा.
इसे भी पढ़ें : Mahashivratri Mahakumbh 2025 : महाकुंभ का अंतिम दिन आज, महाशिवरात्रि पर स्नान जारी, हर-हर महादेव से गूंजा संगम क्षेत्र
पुणे से 1, 8, 15, 22, 29 मार्च और 5, 12 एवं 19 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस (मानक नगर-लखनऊ-मल्हौर) मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते चलेगी. इस गाड़ी का ठहराव भी ऐशबाग में होगा.
इंदौर से 24, 26 फरवरी, 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 मार्च और 2, 7, 9, 14, 16, 21 एवं 23 अप्रैल को चलने वाली 19313 इन्दौर-पटना एक्सप्रेस (मानकनगर-लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद) मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर-अयोध्या कैंट-जफराबाद के रास्ते चलेगी. इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ, निहालगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी के स्थान पर ऐशबाग, अयोध्या कैंट-जौनपुर जं. स्टेशन पर होगा.
इंदौर से 1, 8, 15, 22, 29 मार्च और 5, 12, एवं 19 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 19321 इन्दौर-पटना एक्सप्रेस (मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर) मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते चलेगी. इस गाड़ी का ठहराव भी लखनऊ की जगह ऐशबाग स्टेशन पर होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें