मध्यप्रदेश. मध्यप्रदेश का विधानसभा चुनाव इस बार ट्रांसजेंडर्स के लिए बेहद खास है, क्योंकि यहीं से 2000 में विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल कर शबनम मौसी विधानसभा पहुंची थी. उनकी इस जीत से देश के अन्य ट्रांसजेंडरों के लिए भी उम्मीद बनी थी कि वे भी चुनाव लड़कर जनता का प्रतिनिधित्व कर सकती है. अभी छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में भी ट्रांसजेंडरों ने अपनी किस्मत आजमाई है.

इस बार मध्यप्रदेश में भी 6 ट्रांसजेंडर चुनावी मैदान में उतरे हैं. इसमें पहली ट्रांसजेंडर विधायक रही शबनम मौसी भी मैदान में हैं. वह अनूपपुर की कोटमी सीट से उम्मीदवार बनी हैं. इसी तरह मुरैना जिले की अंबाह सीट से नेहा किन्नर, दमोह जिले से रेहानी सिब्बो मौसी, शहडोल जिले की जयसिंह नदर सीट से सुंदर उर्फ सल्लू मौसी, होशंगाबाद सीट पांची देशमुख, इंदौर 2 सीट से बाला वैश्वरा चुनाव लड़ रही हैं. जानकारी के मुताबिक प्रदेश में इस बार 230 विधानसभा सीटों पर कुल 2907 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरे हैं.

6 ट्रांसजेंडरों में से होशंगाबाद सीट से पांची देशमुख अखिल भारतीय हिंदू महासभा की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि पांचों ट्रांसजेंडर निर्दलीय लड़ रहे हैं. शबनम मौसी का मुकाबल भाजपा के पूर्व विधायक दिलीप कुमार जायसवाल और कांग्रेस के सुनील कुमार से है. इसके अलावा पांची देशमुख का मुकाबला मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीतासरण शर्मा से है.