Telangana factory Blast: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया में कल सोमवार सुबह एक दवा बनाने वाली फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ था. सिगाची इंडस्ट्रीज की रिएक्टर यूनिट में हुए जोरदार धमाके में 12 मजदूरों की जान चली गई, जबकि 34 अन्य घायल हो गए. यह हादसा सुबह करीब 8:15 से 9:30 बजे के बीच हुआ था. मरने वालों में बिहार के 6 मजदूरों की पहचान हो चुकी है, जबकि चार अन्य घायल हैं. रोहतास जिले के अमरथा गांव के डब्लू पासवान की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं दिलीप गोसाई, नागा पासवान और दीपक पासवान अब भी लापता हैं.

सीएम नीतीश ने जताया शोक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. साथ ही बिहार सरकार ने शवों को उनके गृह जिलों तक पहुंचाने के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर संवेदना प्रकट की है और पीएम राहत कोष से मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने का ऐलान किया है.

100 मीटर दूर जा गिरे मजदूर

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना जबरदस्त था कि कई मजदूर 100 मीटर तक उछलकर जा गिरे. रिएक्टर यूनिट पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है. एक कर्मचारी ने बताया कि, फैक्ट्री की एक शिफ्ट में लगभग 60 मजदूर और 40 अन्य कर्मचारी काम करते हैं, जिनमें अधिकांश बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से हैं. एक महिला परिजन ने बताया कि, उनके परिवार के चार सदस्य बेटा, दामाद, जेठ और देवर फैक्ट्री में काम करते हैं, जिनमें से तीन उस दिन सुबह की शिफ्ट में ड्यूटी पर थे.

ये भी पढ़ें- ‘तेजस्वी की मंशा शरीयत वाली’, बिहार बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष को लेकर जारी किया विवादित पोस्टर