संभल. उत्तर प्रदेश के में बंदरों के आंतक से लोग दहशत में हैं. संभल जिले के सिरसी में बंदर के हमले से एक मासूम की मौत हो गई. मोहल्ला गिन्नौरी निवासी कमलदीप की बेटी कीर्ति (6) शनिवार की सुबह बंदरों से डरकर भागते समय दूसरी मंजिल से गिर गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

शनिवार की सुबह करीब दस बजे सिरसी के मोहल्ला गिन्नौरी निवासी छह वर्षीय पोती कीर्ति पुत्री कमलदीप अपने दादा चंद्रपाल के साथ मकान की दूसरी मंजिल पर धूप में बैठी थी. इसी दौरान बंदरों को झुंड छत पर आ गया और दादा-पोती पर हमला कर कर दिया. बंदरों से डरकर बच्ची भागी तो छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजन उसे तुरंत डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें – बदायूं में बंदर डाल गया जहर का पाउच, तीन बच्चों ने चूरन समझ चाट लिया, एक की मौत

परिजनों ने बताया कि दो वर्ष पहले भी बंदरों ने उनके घर आए एक रिश्तेदार के बच्चे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. सिरसी नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में बंदर पकड़ने के लिए प्रस्ताव पर दो बार मोहर लग चुकी है, लेकिन इसके बाद भी नगर पंचायत की ओर से बंदरों के पकड़ने की व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे लोगों में रोष व्याप्त है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक