गुजरात। मोरबी में मच्छु नदी में बना केबल सस्पेंशन ब्रिज रविवार शाम करीब 7 बजे टूट गया. इसमें करीब 400 लोगों के बह जाने की खबर है. वहीं बताया जा रहा है कि हादसे में अब तक 60 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक ये पुल 6 महीने बाद दिवाली के एक दिन बाद फिर से खोला गया था. इससे पहले पुल पर रेनोवेशन का काम चल रहा था.
इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के आश्रितों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बातचीत कर रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली. पीएम ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि-
मोरबी में हुए हादसे से बेहद दुखी हूं. इस संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री @Bhupendrapbjp और अन्य अधिकारियों से बात की. राहत और बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है और प्रभावितों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है.
हमलावर हुई कांग्रेस
हादसे के बाद कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा लिया. कांग्रेस ने कहा कि चुनाव की जल्दबाजी में भाजपा ने पुल को लोगों के लिए जल्दी खोल दिया. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी घटना को लेकर दुख जताया.
इसे भी पढ़ें :
- Margsheersh Maah: आजमाएं मार्गशीर्ष माह में मोती शंख का उपाय, मां लक्ष्मी की होगी कृपा…
- मुख्यमंत्री ने किया साइबर भवन का उद्घाटन : CM साय ने कहा – साइबर अपराध सबसे बड़ी चुनौती, इसे रोकने के लिए जागरूकता और तकनीकी दक्षता का होना आवश्यक
- ऊपर से लेकर नीचे तक के अधिकारियों की लगेगी क्लास, कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे सीएम योगी
- 25 साल बाद भारत लौटीं 90s की एक्ट्रेस Mamta Kulkarni, फैंस में खुशी की लहर …
- यूपी परिवहन सेवा के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा 1 करोड़ का बीमा, बेटी की शादी और बेटे की पढ़ाई के लिए मिलेगी इतनी राशि…