विंदेश पात्रा, नारायणपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है. अबूझमाड़ इलाके में 60 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. नक्सलियों ने बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा के सामने आत्मसमर्पण किया. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 20 महिला और 40 पुरुष नक्सली हैं. इन्होंने 7 भरमार बंदूक के साथ आत्मसमर्पण कर दिया.

सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने बताया कि नक्सलियों की रणनीति और बड़े नक्सली लीडर से तंग आकर वे आत्मसमर्पण कर रहे हैं. इन नक्सलियों को सरकार की राहत एवं पुनर्वास नीति का लाभ मिलेगा.

वहीं बता दें कि पुलिस इसे बड़ी सफलता मांग रही है. अभी कुछ दिनों से नक्सली मूवमेंट में बढ़ोतरी देखी गई थी. वहीं महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भी रविवार-सोमवार को हुई मुठभेड़ में 41 नक्सली मारे जा चुके हैं. रविवार को 16 नक्सली ढेर हुए थे, वहीं सोमवार को 6 नक्सली मारे गए. मंगलवार को 11 और नक्सलियों के शव बरामद हुए. फिर सर्चिंग में और 2 नक्सलियों के शव मिले. कुल मिलाकर 41 नक्सलियों के शव मिल चुके हैं. इसे लेकर छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी है, क्योंकि माना जा रहा है कि बॉर्डर का इलाका होने के कारण नक्सली छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश कर सकते हैं.