60 People Bald In 3 Days: वर्ष 2019 में आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर स्टारर एक मूवी आई थी… नाम था ‘बाला’ (Bala)। इस मूवी में एक्टर आयुष्मान खुराना ने बाला का किरदार निभाया था, जो एलोपेसिया (गंजेपन) बीमारी से ग्रसित थे। इसके कारण उनके सारे बाल कम उम्र में ही झड़ जाते हैं। ऐसे में खुद को खूबसूरत दिखने और अपने सिर के पर्मानेंट ताज (बाल) को दिखाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। हर महीने आर्टिफिशियल बालों पर हजारों रुपये खर्च करते हैं, जिससे वे सुंदर दिख सके। ये तो रही फिल्म की बात। अब असली मुद्दे पर आते हैं।

ASI का DGP और DIG के खिलाफ ऐलान-ऐ-जंगः हाईकोर्ट में करेगा केस, अधिकारियों को ही चिट्ठी लिखकर मांगी 3 दिन की छुट्टी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

दरअसल कुछ इसी तरह का मामला महाराष्ट्र (Maharashtra) के पश्चिम विदर्भ के बुलढाना (Buldhana) से आया है। यहां फैली एक अजीब बीमारी की चपेट में आकर 3 दिन में 60 लोग गंजेपन के शिकार (60 people became bald) हो गए हैं। बुलढाना के शेगाव तहसील के बोंडगांव कालवड़ और हिंगना इन 3 गांव के लोगों के तेजी से बाल झड़ (Hair loss) रहे है, जिससे वो गंजे होते जा रहे है। बाल झड़ने और गंजेपन का शिकार बूढ़े, युवा और छोटे बच्चों के साथ ही बच्चियां और लड़कियाँ भी शामिल है। इस बीमारी से पीड़ितों में सबसे ज़्यादा महिलाएं हैं।

BPSC अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट का झटकाः CJI संजीव खन्ना बोले- पेपर लीक मामले में हम सुनवाई नहीं करेंगे, जानें मुख्य न्यायाधीश ने ऐसा क्यों कहा

इन गावो में फैली बीमारी आख़िर कौनसी है यह कोई नहीं बता पा रहा पहले दिन बीमार व्यक्ति के सर में खुजली शुरू होती है। दूसरे दो बाल हाथ में आजाते है और तीसरे दिन मरीज गंजा हो जाता है।

कनाडा को अमेरिका में मिलाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, जारी किया अमेरिका का नया मैप, लिखा- ‘स्टेट ऑफ USA’, मच गया तहलका

विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा
स्वास्थ विभाग की टीम ने इन गावो में जाकर सर्वेक्षण पूरा कर लिया है स्वास्थ की जाँच करने के साथ पानी के सैंपल भी जाँच करने के लिए भेज दिए है। इस बीमारी से पीड़ित अधिकतर मरीज निजी अस्पताल में अपना इलाज कर रहे है।

126 लोगों की मौत, हजारों मकान जमींदोज, हर ओर मलबा… तिब्बत में भूकंप से शहर मलबे में तब्दील, तबाही का ये मंजर देखकर कांप जाएगी रूह, आखिर क्या इशारा कर रहा ‘हिमालय’

बीमारी से स्वास्थ विभाग भी हैरत में

इस बीमारी के बाद डॉक्टर ने सबसे पहले इन पीड़ित लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जानेवाले शैम्पू पर सबसे पहले अपना शक जताया। हालांकि कई मरीज तो ऐसे है की जिन्होंने अपने जीवन में कभी भी शैम्पू का इस्तेमाल नहीं किया। उनके भी बाल झड़ रहे हैं। इससे लोगों में डर का माहौल है। अचानक आए इस बीमारी से स्वास्थ विभाग भी हैरत में है तहसील के स्वास्थ अधिकारी ने इसकी जानकारी जिला स्वास्थ अधिकारी और अन्य प्रशासन को दी है। गांव वाले चाहते है की गंजेपन की इस बीमारी का जल्द हल ढूंढा जाए।

Halala Video: ‘हलाला’ के लिए हैवान बना पति!, बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार, वीडियो वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m