रायपुर। अंबिकापुर के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, प्रभारी मंत्री शिव डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने डीएमएफ की बैठक ली. इसमें कई कार्य योजना की स्वीकृति दी गई है. बैठक में बताया गया कि अभी तक चार करोड़ 51 लाख की राशि 15 अगस्त तक डीएम मद में प्राप्त हुआ है. प्रभारी मंत्री शिव डहरिया का कहना है कि साल भर में 20 करोड़ की राशि प्राप्त होगी. प्राप्त उन राशियों से सरकार की जो प्राथमिकता है, जिसमें 60 प्रतिशत खर्च करना है, पेयजल शिक्षा स्वास्थ्य है अघु संरचना मत के द्वारा सभी विधायकों से एक-एक करोड़ रुपए का प्रस्ताव लिए जाएंगे और विकास के सारे काम कराए जाएंगे.

डीएमएफ के बैठक के बाद अंबिकापुर विश्राम भवन में पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रभारी मंत्री शिव डेहरिया ने कहा कि अंबिकापुर में होने वाले कांग्रेस भवन के निर्माण जो कि अंबिकापुर के घड़ी चौक के समीप होने वाला है, जिसमें 20 तारीख को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के सभी मंत्री शामिल हो सकते हैं.

प्रदेशभर में बनाए जा रहे कांग्रेस भवन

निर्माण शिलान्यास में राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राहुल गांधी प्रदेश में हो रहे कांग्रेस भवन के निर्माण में शामिल हो सकते हैं. लगभग 21 जिलों में कांग्रेस भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है, जहां राजीव गांधी के जयंती पर सोनिया गांधी शिलान्यास करने अंबिकापुर भी पहुंच सकती हैं. भवन निर्माण में राशि जनसहयोग से लिया जाएगा. कांग्रेस के कार्यकर्ता विधायक जनप्रतिनिधि छोटे कार्यकर्ता चाहे तो वह पांच दस रुपये भी दे सकते हैं.