अयोध्या. उत्तर प्रदेश की राजा राम नगरी में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर है. राम मंदिर का निर्माण कार्य करीब 60 प्रतिशत पूरा हो गया है. आज से ठीक एक साल बाद यानी 2024 की मकर संक्रांति को भगवान राम के बाल स्वरुप की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया क‍ि मंद‍िर का प्रथम तल इस साल अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं जनवरी 2024 में गर्भगृह में रामलला विराजेंगे.

इसे भी पढ़ें- Exclusive: भारत जोड़ो यात्रा पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने Lalluram.com से की खास बातचीत, लोकसभा चुनाव पर बोले- BJP 100 के पार नहीं…

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि पिलर, बीम के ऊपर छत का काम लगभग अक्टूबर में खत्म हो जाएगा. 2023 में ग्राउंड फ्लोर का काम हो जाएगा. खंभों और दीवारों पर करीब 7000 मूर्तियां बननी है उसके लिए मूर्तिकार ढूंढने का काम किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- निषाद पार्टी के 10 संकल्प दिवस कार्यक्रम में CM योगी हुए शामिल, दिया ये बड़ा संदेश…

चंपत राय ने बताया कि विद्वानों का विचार है कि राम लला की मूर्ति खड़ी होनी चाहिए. ये लगभग 5.5 फीट का होगा. राम के जीवन के 100 प्रसंग पत्थरों में उभारे जाएंगे. उन्होंने बताया कि चारो ओर बनने वाले परकोटा की खुदाई शुरू हो गई है. चार कोने पर चार मंदिर होंगे. मंद‍िर निर्माण क्षेत्र में राजस्‍थान से आए पत्‍थरों पर कारीगर ड‍िजाइन उकेर रहे हैं. खूबसरती के साथ एक एक पत्‍थर को मंद‍िर में लगाने के ल‍िए तैयार क‍िया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- डिलीवरी के बाद करना है खुद को टोन और रहना है स्लिम ट्रिम, तो दिनचर्या में शामिल करें ये एक्सरसाइज …