एक कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब घर में एक साथ 60 सांप और उनके 75 अंडे निकले. इस भयावह मंजर को देखकर इलाके के लोग सहम गए. सापों को पकड़ने के लिए सपेरों को बुलाया गया. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सापों को पकड़वा कर जंगल में छुड़वाया दिया गया.
मुजफ्फरनगर जिले में कॉलोनी के एक घर में एक साथ 60 सांप और 75 अंडे निकले. अशोक विहार विकास समिति खतौली के अध्यक्ष सुधीश पुंडीर ने बताया कि कस्बे की सबसे पॉश कॉलोनी में कढ़ली निवासी रंजीत सिंह का मकान है. जिसमें किराएदार रह रहे हैं. घर में पिछले कुछ दिनों से एक-दो सांप दिख रहे थे. जिन्हें पकड़वाकर छोड़ दिया गया था, लेकिन बुधवार को इस मकान में 60 से ज्यादा सांप निकलने, जिन्हें पकड़ा गया. वहीं 75 से ज्यादा सांप के अंडे भी मिले हैं. इतनी बड़ी संख्या में सांप और अंडे मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सांपों की तलाश में बुधवार को बाथरूम के फर्श को उखड़वाया गया तो उसके नीचे करीब 60 सांप और उनके अंडों के 75 खोल निकले.
इसे भी पढ़ें – सांप और बाइक का VIDEO: सड़क पर साथ-साथ दौड़ने लगा नाग, फिर जो हुआ..
लोगों का कहना है कि कॉलोनी में साफ-सफाई और जल निकासी की व्यवस्था नहीं है. कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. गंदगी के कारण घर में सांप घुसे और उनसे प्रजनन से घर को सर्पलोक बना दिया. लोगों ने साफ-सफाई और जल निकासी की व्यवस्था करवाने की मांग की है. सांप निकलने से यहां हडकंप मचा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक